ऑस्ट्रेलिया ऐसे पहुंच सकता है WTC के फ़ाइनल में –
‣ ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस मैच के दो मुक़ाबले बचे हैं और सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया यह सीरिज 3-1 से जीत जाता है तो सीधे – सीधे WTC के फ़ाइनल में पहुंच जाएगा।‣ अगर यह सीरीज 2-2 से ड्रा रहती है तो उसे श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच जीतना होगा।
‣ अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से यह सीरीज 3-1 से हार जाता है। तो वह फ़ाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।
भारत की राह बेहद मुश्किल –
‣ भारत को अगर सीधे – सीधे WTC के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से सीरीज हराना होगा।‣ अगर यह सीरीज 2-2 से ड्रा रहती है तो भारत चाहेगा कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 1-0 यह 2-0 से सीरीज हारा दे, इस स्थिति में भारत WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।