चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट में टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में किसी एक को दावेदार नहीं कहा जा सकता है लेकिन टीमों की रणनीति और हालिया फॉर्म को देखते हुए सबसे मजबूत दावेदारों को पहचाना जा सकता है। इस लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, मेजबान पाकिस्तान और 2017 के फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम सबसे आगे हैं। टीम इंडिया को अगर इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए 2013 क इतिहास को दोहराना है तो अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 मैदान पर उतारनी होगी।
भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल ओपनर्स के तौर पर खेलेंगे तो विराट कोहली वन डाउन पर आएंगे। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर का स्थान पक्का है। पांचवें नंबर पर केए राहुल, छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या, 7वें नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आएंगे। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव दो स्पिनर हैं, जो टीम के पास सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक हैं। इसके बाद टीम के पास हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तीन तेज गेंदबाज हैं, जिसमें से अर्शदीप सिंह औ मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो टीम काफी मजबूत नजर आएगी।
CT25 के लिए सबसे मजबूत भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी। ये भी पढ़ें:
10 टीमें लेकिन 13 वेन्यू, जानें इस बार कौन से होंगे 3 अलग शहर, जहां खेले जाएगा IPL