scriptChampions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की ये है सबसे मजबूत प्लेइंग 11! | team india strongest playing 11 for champions trophy 2025 rohit sharma virat kohli kl rahul mohammad shami | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की ये है सबसे मजबूत प्लेइंग 11!

Team India Strongest Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी। जबकि टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

भारतFeb 17, 2025 / 05:17 pm

Vivek Kumar Singh

Team India Strongest Playing 11
Team India Strongest Playing 11 For Champions Trophy 2025: पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया 23 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप में टॉप 2 में जगह बनानी होगी। 3 में से एक मैच में भी हार भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।

संबंधित खबरें

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट में टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में किसी एक को दावेदार नहीं कहा जा सकता है लेकिन टीमों की रणनीति और हालिया फॉर्म को देखते हुए सबसे मजबूत दावेदारों को पहचाना जा सकता है। इस लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, मेजबान पाकिस्तान और 2017 के फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम सबसे आगे हैं। टीम इंडिया को अगर इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए 2013 क इतिहास को दोहराना है तो अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 मैदान पर उतारनी होगी।
भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल ओपनर्स के तौर पर खेलेंगे तो विराट कोहली वन डाउन पर आएंगे। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर का स्थान पक्का है। पांचवें नंबर पर केए राहुल, छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या, 7वें नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आएंगे। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव दो स्पिनर हैं, जो टीम के पास सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक हैं। इसके बाद टीम के पास हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तीन तेज गेंदबाज हैं, जिसमें से अर्शदीप सिंह औ मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो टीम काफी मजबूत नजर आएगी।

CT25 के लिए सबसे मजबूत भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें: 10 टीमें लेकिन 13 वेन्यू, जानें इस बार कौन से होंगे 3 अलग शहर, जहां खेले जाएगा IPL

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की ये है सबसे मजबूत प्लेइंग 11!

ट्रेंडिंग वीडियो