scriptIND vs NZ: विराट कोहली आज फाइनल में रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर सचिन-गांगुली के तीन बड़े रिकॉर्ड | virat kohli can break 3 big records in ind vs nz final champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: विराट कोहली आज फाइनल में रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर सचिन-गांगुली के तीन बड़े रिकॉर्ड

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम न्‍यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में आज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। इन फॉर्म कोहली आज चलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और क्रिस गेल के तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारतMar 09, 2025 / 11:02 am

lokesh verma

Virat Kohli

Virat Kohli

IND vs NZ Final: बड़े मैचों बड़ी पारियों के लिए जाने जाने वाले भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली अब फॉर्म में लौट आए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जहां नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 84 रन जड़े थे। इन पारियों के मदद से कोहली कई बड़े रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर चुके हैं। आज रविवार 9 मार्च को जब वह चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बल्‍लेबाजी के लिए उतरेंगे तो सभी फैंस की नजरें उन पर ही टिकी होंगी, क्‍योंकि इस बार उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड समेत तीन बड़े कीर्तिमान निशाने पर होंगे। आइये एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड पर- 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्‍यादा कैच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली के नाम दर्ज है। गांगुली ने 13 मैच में 12 कैच पकड़े हैं। वहीं, कोहली इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं। उन्‍होंने अभी तक 17 मैच में 11 कैच पकड़े हैं। इनमें से कोहली ने 7 कैच तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही पकड़े हैं। अगर कोहली आज न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो कैच और पकड़ने में सफल हो जाते हैं तो वह गांगुली का ये रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 42 मैच में कुल 1750 रन बनाए हैं। इस मामले में भी विराट कोहली दूसरे पायदान पर ही हैं। कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 32 मैच में कुल 1656 रन बनाए हैं। वह अगर आज 95 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/icc-announced-10-contenders-for-the-champions-trophy-player-of-the-tournament-title-before-ind-vs-nz-final-19448812" target="_blank" rel="noopener">ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब के 10 दावेदारों का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड कैरेबियाई पूर्व स्‍टार बल्‍लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 791 रन बनाए। वहीं, अब इस मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 17 मैचों की 16 पारियों में 746 रन बनाए हैं। अगर विराट न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आज 46 रन बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: विराट कोहली आज फाइनल में रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर सचिन-गांगुली के तीन बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो