scriptIND vs AUS: जायसवाल के रनआउट को लेकर भिड़े मांजरेकर-पठान, गुस्से में पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात, गरमाया माहौल | virat kohli runout yashasvi jaiswal irfan pathan and sanjay manjrekar had heated argument India vs Australia Melbourne Test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: जायसवाल के रनआउट को लेकर भिड़े मांजरेकर-पठान, गुस्से में पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात, गरमाया माहौल

जायसवाल का रनआउट आज के दिन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। उनके रनआउट में गलती किसकी थी, इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान भी इसपर चर्चा करते हुए नज़र आए। लेकिन इन दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और मामला गरमा गया।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 07:43 pm

Siddharth Rai

India vs Australia Melbourne Test: मेलबर्न टेस्ट का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 474 रनों के जवाब में भारत ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन खब्बू सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रनआउट ने मोमेंटम तोड़ दिया और भारतीय टीम लड़खड़ा गई। एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन था। लेकिन कोहली और जायसवाल की एक मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते टीम को भरी नुकसान हुआ और 159 रनों पर पांच विकेट गिर गए।

जायसवाल का रनआउट सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट

जायसवाल का रनआउट आज के दिन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। उनके रनआउट में गलती किसकी थी, इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान भी इसपर चर्चा करते हुए नज़र आए। लेकिन इन दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और मामला गरमा गया।

मांजरेकर ने कोहली को दोषी ठहराया

मांजरेकर ने इस रनआउट के लिए पूरी तरह से विराट कोहली को दोषी ठहराया, जबकि इरफान का मानना था कि यशस्वी ने गलत कॉल किया और उनकी गलती थी। वहीं पठान का मानना है कि विराट ने देखा था गेंद पैट कमिंस के पास तेजी से जा रही थी और उन्हें पता था कि इस पर रन नहीं हो सकता है। उन्होंने अपना नॉन स्ट्राइकर एंड बचाया, विराट को पूरा अधिकार है कि अगर कोई रन रिस्की है, तो वह उसके लिए मना कर सकते हैं।

जायसवाल की गलत कॉल थी, लेकिन गलती कोहली की

मांजरेकर ने कहा, ‘गेंद धीमी जा रही थी, मुझे नहीं लगता कि वह रनआउट हो सकते थे, यह जायसवाल की कॉल थी, हो सकता है यह रन रिस्की था, लेकिन जायसवाल खतरे वाले छोर की ओर भाग रहे थे, ना कि कोहली। यह स्कूल के बच्चों वाली गलती थी। विराट पीछे देखे और फैसला कर लिया कि इस पर रन नहीं मिल सकता। यह जायसवाल की गलत कॉल थी, वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हो सकते थे।’
इसपर पठान ने कहा, ‘क्रिकेट की सच्चाई ये भी है कि अगर किसी ने कट मारा और गेंद पॉइंट की तरफ गई तो वहां कॉल नॉन स्ट्राइकर का होता है। लेकिन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा खिलाड़ी भी माना कर सकता है। ऐसे ही यहां अगर विराट को लगा कि रन नहीं है तो वे नहीं दौड़े। यहां सच्चाई और झूठ की बात नहीं है और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि विराट कोहली हैं। कोहली ने कल कंधा मारा था तो हम सब यहां पर खड़े होकर क्या कह रहे हैं।’

पठान से नाराज़ हुए संजय मांजरेकर

इरफान पठान जब बोल रहे थे तो संजय मांजरेकर उनकी बात से असहमत नजर आए और बीच में टोकते रहे। बार -बार टोकने के बाद भी जब इरफान लगातार बोलते रहे तो संजय भड़क गए और कहा जब मुझे बोलने ही नहीं दिया जाएगा तो ठीक है मैं चुप हो जाता हूं। इस पर इरफान ने कहा नहीं हम दोनों बोल रहे हैं और अपनी बात रखेंगे। इरफान की सुझाव पर संजय बुरी तरह से झुल्ला गए और कहा अब इनकी बात को लेकर कोचिंग की किताब में रन लेने के लेशन में बदलाव कर देना चाहिए।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: जायसवाल के रनआउट को लेकर भिड़े मांजरेकर-पठान, गुस्से में पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात, गरमाया माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो