भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही भाग लेती हैं। दोनों देशों के बीच के रिश्ते इतना खराब हो चुके हैं कि अब अन्य लीगों में भी इन दोनों के बीच मुकाबलों को रद्द कर दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहुंच जाए तो विजेता का फैसला कैसे होगा।
कैसे तय होगी चैंपियन टीम?
टूर्नामेंट के चैंपियन का फैसला करने के लिए दोनों टीमों को आपस में मुकाबला करना होगा। अगर जो भी टीम इस मुकाबले को खेलने से मना करेगी, उसे वॉकओवर दिया जाएगा, यानी मैदान छोड़ने के लिए उन्हें हारा हुआ घोशित कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाएं और तब भारतीय खिलाड़ी खेलने से मना करें तो पाकिस्तान चैंपियंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
इंडिया चैंपियंस की टीम
शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, अभिमन्यु मिथुन, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल और वरुण आरोन।
पाकिस्तान चैंपियंस की टीम
मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस, शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, फवाद आलम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, अब्दुल रज्जाक और सईद अजमल।