यूपी वॉरियर्स की टीम पिछली हार से सबक लेते हुए लीग में अपनी पहली विजय हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग अब तक अपेक्षानुरुप प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज और सारा ब्राइस भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। गेंदबाजी में शिखा पांडे ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला है।
वहीं, यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में निराश किया। कप्तान दीप्ति शर्मा को छोड़कर किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों को पिछली खामियों से सबक लेकर मैदान पर उतरना होगा।
WPL: DC vs UPW हेड टू हेड रिकॉर्ड
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स टीमों के बीच कुल 4 बार भिड़ंत हुई हैं। इन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ तीन मैच में जीत जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
यूपी वारियर्स महिला – किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), तहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत/पूनम खेमनार, एलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़। दिल्ली कैपिटल्स महिला- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।