scriptWPL 2025: गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया, एश्ली गार्डनर का ऑलराउंड प्रदर्शन | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया, एश्ली गार्डनर का ऑलराउंड प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 125 रनों के जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 32 के स्कोर अपने दो विकेट गवां दिये। दयालन हेमलता (11) और बेथ मूनी (17) रन बनाकर आउट हुई। दोनों ही बल्लेबाजो को रेणुका सिंह ने आउट किया। 10वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने हरलीन देओल (चार) को अपना शिकार बना लिया।

भारतFeb 28, 2025 / 07:54 am

Siddharth Rai

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants, Womens Premier League 2025: कप्तान एश्ली गार्डनर (एक विकेट/ 58 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मैच में 21 गेंदे शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 125 रनों के जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 32 के स्कोर अपने दो विकेट गवां दिये। दयालन हेमलता (11) और बेथ मूनी (17) रन बनाकर आउट हुई। दोनों ही बल्लेबाजो को रेणुका सिंह ने आउट किया। 10वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने हरलीन देओल (चार) को अपना शिकार बना लिया।
एश्ली गार्डनर ने 31 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से (58) रनों की आतिशी पारी खेली। फीबी लिचफील्ड 21 गेंदों में (30) रन बनाकर नाबाद रही। गुजरात जायंट्स ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर 126 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। आरसीबी की ओर से रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इससे पहले आज यहां गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने 25 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। डेनिएल वायट (चार), एलिस पेरी (शून्य) और कप्तान स्मृति मंधाना (10) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद राघवी बिष्ट और कनिका अहुजा ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
12वें ओवर में भारती ने राघवी बिष्ट (22) को रनआउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तनुजा कंवर ने कनिका अहुजा (33) को अपना शिकार बना लिया। कनिका ने अपनी पारी में एक चौके और दो छक्के लगाये। ऋचा घोष (नौ) और किम गार्थ (14) रन बनाकर आउट हुई। जॉर्जिया वेयरहम 21 गेंदों में (20) रन बनाकर नाबाद रही। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रन का स्कोर बनाया। गुजरात जायंट्स की ओर से डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने दो-दो विकेट लिये। एश्ली गार्डनर और काश्वी गौतम को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया, एश्ली गार्डनर का ऑलराउंड प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो