आधार आइडी फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कलेक्टर द्वारा हर ऑपरेटर आइडी का सत्यापन कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही इसकी पंचनामा रिपोर्ट के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। सोमवार को समय सीमा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि एक सप्ताह के भीतर सभी आधार केंद्रों की सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें।
मामले में जबेरा जनपद उपाध्यक्ष रश्मि सिंह ने भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में मामले की शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि जिले में आधार कार्ड बनाने में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। ई-गवर्नेंस संचालक द्वारा सिर्फ अपनी मशीनें अपने ठेकेदार की मदद से चलाने, ऑपरेटर द्वारा मनमाने ओवरचार्जिंग लेने, फर्जी लोकेशन पर ऑपरेटर आइडी चलाने, १८+ के नए आधार बनाने के लिए हजारों रुपए लेने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में मंत्रालय की ओर से यूआईडीएआई को जांच के आदेश भी दिए गए थे। जिस पर भी कार्रवाई चल रही है।
वर्शन
आधार मशीनों के सत्यापन के निर्देश दिए गए थे, कितने हो गए है और कितने शेष है, इसकी जानकारी जल्द अपडेट की जाएगी।
प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिलापंचायत दमोह