scriptफर्जी आधार प्रकरण दमोह: आधार की पुरानी शिकायतों को भी किया जाएगा जांच में शामिल | Patrika News
दमोह

फर्जी आधार प्रकरण दमोह: आधार की पुरानी शिकायतों को भी किया जाएगा जांच में शामिल

फर्जी आधार प्रकरण दमोह: आधार की पुरानी शिकायतों को भी किया जाएगा जांच में शामिल

दमोहMay 24, 2025 / 11:29 am

Samved Jain

Aadhar Card Money Withdrawal

Aadhaar Card Money Withdrawal

दमोह. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा राज्यों में आधार आईडी एक्टिव पाए जाने के मामले में अब पुलिस ने जांच बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक ने जहां संचालित आईडी के संबंध में यूआईडीएआई से जानकारी के लिए पत्र व्यवहार कर दिया हैं, वहीं आधार संबंधी पुरानी शिकायतों को भी अब निकाला जा रहा है। साथ ही तथ्यों को एकत्र करने के बाद ही कार्रवाई की बात कही जा रही है। इधर, कलेक्टर ने मामले में पुलिस की जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही है। हालांकि, गुरुवार को आयोजित कलेक्टर की पत्रकार वार्ता में आधार कार्ड से संबंधित अनेक सवाल सामने आए, जिसका प्रॉपर जवाब कलेक्टर नहीं दे पाए और वह रिपीट जवाब देकर सवालों को टालते नजर आए। वह पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कहते नजर आए।
२०२३ में भी १९ आधार आईडी पाई गई थीं संदिग्ध
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने जनवरी २०२३ में भी कलेक्टर दमोह और ई-गवर्नेंस प्रबंधक को नोटिस जारी किया था। साथ १९ आईडी की लिस्ट भेजी गई थी, जिसमें बताया था कि आईडी का संचालक दमोह लोकेशन नहीं, बल्कि अन्य जगहों पर हो रहा है। साथ ही प्राधिकरण के प्रावधानों का उल्लंघन होना पाया गया था। अब इस प्रकरण में भी जांच आगे बढ़ सकती है, जो कि उस समय ई-गवर्नेंस द्वारा दबा दी गई थी। इन १९ ऑपरेटर की लिस्ट लेकर उनकी आईडी से बने आधार, उनकी लोकेशन की जानकारी भी एकत्रित की जाए तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है।
वर्शन
प्रकरण में हमने अपने स्तर पर भी यूआईडीएआई से हमने जानकारी मांगी है। उसकी जानकारी अभी आई नहीं है, जिसका हम इंतजार कर रहे हैं। कुछ पुरानी शिकायतों के भी रेकॉर्ड चेक कर रहे हैं।
श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसपी दमोह
प्रकरण में पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रशासन स्तर पर अलग से जांच नहीं की जा सकती है। अभी पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आने की बाद आगे की कार्रवाई होगी। हर बिंदु पर हमारी नजर है।
सुधीर कोचर, कलेक्टर दमोह

Hindi News / Damoh / फर्जी आधार प्रकरण दमोह: आधार की पुरानी शिकायतों को भी किया जाएगा जांच में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो