scriptFree में नहीं मिली शराब तो बदमाशों ने सेल्समेन को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई वारदात | CCTV footage viral of Miscreants kidnapped shopkeeper for not giving free liquor in damoh madhya pradesh | Patrika News
दमोह

Free में नहीं मिली शराब तो बदमाशों ने सेल्समेन को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई वारदात

kidnapped shopkeeper for not giving free liquor: मध्य प्रदेश के दमोह में एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। यहां फ्री की शराब नहीं मिलने पर बदमाशों ने शराब दुकान के विक्रेता के साथ मारपीट की।

दमोहMar 02, 2025 / 11:08 am

Akash Dewani

CCTV footage viral of Miscreants kidnapped shopkeeper for not giving free liquor in damoh madhya pradesh
kidnapped shopkeeper for not giving free liquor: मध्य प्रदेश के दमोह से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यहां नरसिंहगढ़ में देर रात शराब दुकान के सेल्समेन को किडनैप कर लिया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने फ्री में शराब की मांग की थी, लेकिन जब सेल्समेन ने देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने उसे अगवा कर लिया। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

फ्री शराब नहीं देने पर सेल्समेन पर हुआ हमला

घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है, जब कुछ युवक शराब दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन से फ्री में शराब मांगी। सेल्समैन ने जब साफ मना कर दिया, तो युवक धमकाते हुए वहां से चले गए। करीब 11 बजे, ये बदमाश दोबारा आए और इस बार उनका इरादा खतरनाक था। वह जबरन शराब की दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने सेल्समैन से गाली-गलौज की और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दुकान में मौजूद दो सेल्समैन में से एक किसी तरह बच निकला, लेकिन दूसरे को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

सौरभ शर्मा के बाद एमपी में पकड़ाया एक और करोड़पति कर्मचारी राजेश परमार, वेतन-भत्तों से मिले 60 लाख, पर संपत्ति करोड़ों में

CCTV में कैद हुई वारदात

घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू की। शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरी वारदात की फुटेज मिली, जिसमें बदमाशों की पहचान की जा रही है। देहात थाना प्रभारी नेतृत्व में सेल्समैन को बचाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। साथ ही, साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।

Hindi News / Damoh / Free में नहीं मिली शराब तो बदमाशों ने सेल्समेन को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो