फ्री शराब नहीं देने पर सेल्समेन पर हुआ हमला
घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है, जब कुछ युवक शराब दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन से फ्री में शराब मांगी। सेल्समैन ने जब साफ मना कर दिया, तो युवक धमकाते हुए वहां से चले गए। करीब 11 बजे, ये बदमाश दोबारा आए और इस बार उनका इरादा खतरनाक था। वह जबरन शराब की दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने सेल्समैन से गाली-गलौज की और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दुकान में मौजूद दो सेल्समैन में से एक किसी तरह बच निकला, लेकिन दूसरे को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाया गया। CCTV में कैद हुई वारदात
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू की। शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरी वारदात की फुटेज मिली, जिसमें बदमाशों की पहचान की जा रही है। देहात थाना प्रभारी नेतृत्व में सेल्समैन को बचाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। साथ ही, साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।