दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को स्कूल वाहन की मदद से हटा सिविल अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एसडीएम राकेश मरकाम, एसडीओपी प्रशांत सुमन, नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली।
वहीं प्रारंभिक जांच में पिकअप वाहन की तेज रफ्तार और चालक के नियंत्रण खोने को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मजदूरी करने दमोह आ रहे थे मजदूर
इस दुर्घटना में कटनी जिले के सलैया गांव की सरोजबाई पति हीरा सिंह 52 की मौत हो गई। वहीं, घायलों में रश्मि, कविता, हीरा, आनंद, निजाम, खज्जू, सकून समेत करीब दो दर्जन मजदूर शामिल हैं, जिनका सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में इलाज जारी है। ये सभी मजदूर सलैया, कटनी से दमोह मजदूरी करने आ रहे थे। सड़क हादसों पर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
चार मजदूर गंभीर डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में घायल हुए मजदूरों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी घायल मजदूर कटनी जिले के सलैया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।