scriptहटा शहर में आशियाने की छतों पर मंडरा रही मौत, झूल रहे हाईटेंशन के तार | Patrika News
दमोह

हटा शहर में आशियाने की छतों पर मंडरा रही मौत, झूल रहे हाईटेंशन के तार

दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं हुआ सुधार कार्य

दमोहJul 20, 2025 / 12:20 pm

Samved Jain

दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं हुआ सुधार कार्य

दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं हुआ सुधार कार्य

दमोह. रिहायसी इलाको में लोगों के घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन इन दिनों लोगों के ऊपर मौत बनकर मंडरा रही है। छतों पर झूलती हाईटेंशन लाइन की वजह से लोग आशियाने के छतों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। यदि वह जाने का इरादा करते भी है तो साक्षात मौत के रूप में उन्हें हाईटेंशन लाइन दिखाई देती है। जिसमें हर पल 33 केवी करंट का प्रवाह हो रहा है।
बारिश के समय मे ये समस्या अब नासूर बन गई है। लोगों की छत तेज बारिश की वजह से टपक रही है। जिसका इंतजाम करने लोग छत पर जाने मजबूर हैं। ऐसे मे उनके अंदर भय बना रहता है। वह हादसे का शिकार न हो जाए। कई लोगों की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह समस्या नगरवासियों के लिए काल बनकर रह गई है। इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के जिम्मेदार अनदेखा कर रहे हैं। आपको बता दे कि नवोदय वार्ड ककराई इलाके में बीते दिनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई थी। यहां लोगों के मकानों के ऊपर सटकर हाईटेंशन लाइन निकली है। इसी इलाके में विद्युत पोल से निकले बिजली के तार भी लोगों की छत से गुजर रहे हैं। जिससे हर पल जान का खतरा बना हुआ है।
नगर के चंडी वार्ड में जय कश्यप के मकान से लेकर गंगा झिरिया से होते हुए करीब 250 मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसी क्रम में गौरीशंकर वार्ड में संगीता अहिरवार के मकान के ऊपर बल्ली के सहारे हाईटेंशन लाइन सदी हुई है। तेज आंधी तूफान में डर बना रहता है कि हाईटेंशन लाइन आकर किसी के ऊपर न गिर जाए।
रामगोपाल वार्ड में करोड़ी तंतवाय, मुरारी अहिरवार ,सौरभ रैकवार, गिरीश नामदेव ने बताया हमारे घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है। कई बार आवेदन भी जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित में दिए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही होती। हमेशा डर बना रहता है हम लोग खुद की छतों पर भी नही जा पाते हैं। रिहायशी इलाके में हालात औऱ भी भयाभय है। बारिश में मकान की दीवारें छत हमेशा गीली रहती है। ऐसे में करंट का डर बना रहता है। यह समस्या बर्षो से बनी हुई है इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
-हादसों से भी विद्युत विभाग ने नहीं लिया सबक
-बीते दिनों गौरीशंकर वार्ड में संजली बहू अहिरवार उम्र 76 वर्ष हाईटेंशन लाइन की चिंगारी देखकर बेहोश हो गई थी। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद वह स्वास्थ्य हो सकी है।
-बड़ा घाट रामगोपालजी वार्ड निवासी करोड़ी तंतवाय ने बताया मकान निर्माण का कार्य चल रहा था तभी छत पर रखी ईट उठाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वाया हाथ जल गया था। परिजनों की मदद से हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया वही गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।
एक सप्ताह पहले नवोदय वार्ड ककराई में घर की छत पर तिरपाल डाल रहे प्रहलाद नामदेव की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस दौरान रिहायशी इलाके से हाई टेंशन लाइन हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक हाई टेंशन लाइन हटाई नहीं गई है।
लाइन शिफ्ट कराई जाएगी
आपके द्वारा जो स्पॉट बताए गए हैं। वह बिजली अधिकारियों को बताकर मौके निरीक्षण कर जल्द हाईटेंशन लाइन सिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा।
एसडीएम राकेश मरकाम

Hindi News / Damoh / हटा शहर में आशियाने की छतों पर मंडरा रही मौत, झूल रहे हाईटेंशन के तार

ट्रेंडिंग वीडियो