जानकारी के अनुसार पंकज गाड़ी चला रहा था, तभी उसकी जेब में रखा मोबाइल अचानक विस्फोट के साथ फट गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पंकज के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें
अज्ञात ऑटो ने मारी बाइक को टक्कर, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल
दमोह .जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घूघस गांव में बीती रात एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बेलखेड़ी गांव निवासी प्रेमदास नागर अपनी मां राजबाई को लेकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार मां-बेटा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल हटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें करौंदी नाले में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत, खेलते समय हुआ हादसा दमोह. जिले के बांदकपुर चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 7 वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार को करौंदी नाले के पास उस समय हुई जब बालक अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।मृतक की पहचान इमलिया चौकी अंतर्गत राजा पटना निवासी मोनू पिता नन्हे बंसल के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेलते समय मोनू अचानक असंतुलित होकर नाले में गिर गया। हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने बच्चे को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।