scriptफर्जी डिग्री का नोटिस देने पहुंचे कर्मचारियों को प्रिंसिपल पति ने बैट से पीटा… | mp news Principal husband beat employees with bat who had come to serve notice to his wife fake degree | Patrika News
दमोह

फर्जी डिग्री का नोटिस देने पहुंचे कर्मचारियों को प्रिंसिपल पति ने बैट से पीटा…

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में नोटिस देने पहुंचे कर्मचारियों का स्वागत प्रिंसिपल पति ने बैट के साथ किया।

दमोहMay 23, 2025 / 07:58 pm

Himanshu Singh

damoh news

दमोह में कर्मचारियों के साथ मारपीट। फोटो- पत्रिका फाइल

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां फर्जी अंकसूची के सहारे सालों से नौकरी कर रहे शिक्षकों का बड़ा खुलासा हुआ है। ऐसी ही एक शिक्षक रश्मि सोनी और उनके प्रिंसिपल पति दीपेंद्र सोनी रतले ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों पर बैट से हमला कर दिया। एक कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की गई, जबकि दूसरे को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा।
दरअसल, दोनों कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर रश्मि सोनी को बर्खास्त करने के पहले अंतिम नोटिस देने गए थे।

इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने बताया कि फर्जी शिक्षकों के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। वर्ग-2 की शिक्षक रश्मि सोनी के प्रकरण में जांच पूरी हो चुकी है। उनकी बीए स्नातक की डिग्री फर्जी निकली है। इस संबंध में चल रही विभागीय जांच भी पूरी हो गई है। ऐसे में रश्मि सोनी को बर्खास्त करने की कार्रवाई के लिए नोटिस भेजने कार्यालय से कर्मचारी हेमंत अठ्या और जयंत जैन नोटिस लेकर पहुंचे थे। घर पहुंचते ही उनके साथ रश्मि के पति दीपेंद्र सोनी रतले जो कि घाटपिपरिया स्कूल में प्राचार्य भी हैं। दोनों ने घर में रखे बैट से मारपीट की।
पीडि़त कर्मचारी हेमंत अठ्या ने बताया कि दीपेंद्र रतले को जैसे ही बताया कि नोटिस आया है, वह आग बबूला हो गए और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मारने लगे। इसके बाद उन्होंने घर में रखा बैट उठाकर बहुत मारपीट की। मामले की जानकारी लगते ही डीइओ ने दोनों कर्मचारियों के माध्यम से सिटी कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराने आवेदन दिया है। साथ ही सख्त कार्रवाई की बात कही है।

डीइओ एसके नेमा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर कराई जा रही है। साथ ही प्राचार्य पद पर रहते हुए आपराधिक कृत्य करने पर दीपेंद्र सोनी रतले के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया गया है। मामले की जानकारी कलेक्टर, जेडी को भी दी गई है।

क्या है पूरा मामला


रश्मि सोनी की वर्ग 2 में साल 2008 में फर्जी बीए की मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति हुई थी। उन्होंने करीब 17 साल फर्जी मार्कशीट के जरिए 80 लाख रुपए के लगभग की सैलरी सरकार से ली। इनकी जुड़वा बहन भी फर्जी शिक्षक बताई जाती हैं। साथ ही दोनों बहनों ने एक ही अंकसूची पर नौकरी देना बताया जाता है। मामले में विभागीय जांच चल रही थी, जो कि पूरी हो चुकी है। अब रश्मि को पद से बर्खास्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
पीडि़त कर्मचारी हेमंत अठ्या ने बताया कि दीपेंद्र रतले को जैसे ही बताया कि नोटिस आया है। वह आग बबूला हो गए और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मारने लगे। इसके बाद उन्होंने घर में रखा बैट उठाकर बहुत मारपीट की। मामले की जानकारी लगते ही डीइओ ने दोनों कर्मचारियों के माध्यम से सिटी कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराने आवेदन दिया है। साथ ही सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Hindi News / Damoh / फर्जी डिग्री का नोटिस देने पहुंचे कर्मचारियों को प्रिंसिपल पति ने बैट से पीटा…

ट्रेंडिंग वीडियो