पुलिस अधीक्षक- एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि जिन आधार आइडी से यह आधार कार्ड बनाए गए हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। लोक सेवा केंद्र दमयंतीपुरम की आधार आइडी ऑपरेटर विजय शुक्ला और ग्राम पंचायत गोलापटी आइडी ऑपरेटर राहुल रैकवार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
एसपी के अनुसार आधार के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर और नियमों के पढऩे के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले में स्पष्ट हो रहा है कि फर्जी आधार कार्ड या अपडेशन का जो काम हुआ है, उसमें प्रारंभिक तौर पर आइडी ऑपरेटर के आरोप तय हो रहे हैं। इन दोनों आइडी ऑपरेटर से हम पूछताछ करेंगे। आधार आइडी संबंधी डिटेल शेयर करना, गड़बड़ी करना सहित अन्य बिंदुओं पर सवाल किए जाएंगे। इसके आधार पर जो आरोप और तथ्य सामने आएंगे, जोड़े जाएंगे और संबंधितों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
देश के बाहर के फर्जी आधार तो नहीं बने, जांच जारी
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि प्रदेश के बाहर जो आइडी संचालित हुई है और उसमें कोई फर्जी आइडी बनी है, उसमें पता लगाया जा रहा है कि जिन लोगों की आइडी बनी है, वह कहां से आए हैं! वे देश के बाहर तो नहीं हैं! इस संबंध में भी पत्राचार किया गया है। जानकारी प्राप्त होते ही आगे कार्रवाई की जाएगी। अब भी कुछ अनसुलझे सवाल?
- पुलिस ने 24 दिन बाद आधार आईडी ऑपरेटरर्स पर प्रकरण दर्ज किया है, जबकि अब तक कोई विशेष जांच अधिकारी नियुक्त नहीं।
- मुख्य जांच में प्रशासन की तरफ से ई गवर्नेंस अधिकारी को पुलिस के सहयोग के लिए रखा गया है, जबकि प्रकरण में वह भी संदेह के दायरे में है।
- जिन आधार आइडी ऑपरेटर पर प्रकरण दर्ज हुए हैं, उनके पीछे के लोगों पर कार्रवाई में देरी होना।
- पुलिस के पास जांच होने पर कलेक्टर द्वारा प्रशासन स्तर पर होनी वाली कार्रवाई नहीं करना।