scriptCG Naxal News: 18 फरवरी को इन 3 जिलों में बंद का ऐलान, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात… | CG Naxal News: Bijapur, Sukma and Dantewada will remain closed on February 18 | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Naxal News: 18 फरवरी को इन 3 जिलों में बंद का ऐलान, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात…

CG Naxal News: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में 21 को अपना साथी माना है।

दंतेवाड़ाFeb 15, 2025 / 05:13 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: 18 फरवरी को इन 3 जिलों में बंद का ऐलान, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात...
CG Naxal News: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में 9 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के बाद अब नक्सलियों ने अपने 21 साथियों की पहचान की है। नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर इन मौतों की पुष्टि की और विरोध में 18 फरवरी को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में बंद का आह्वान किया।

CG Naxal News: इन तीन जिलों के बंद का ऐलान

नक्सलियों ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में 21 मारे गए साथियों की पहचान की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि मारे गए सभी नक्सली इलाके में सक्रिय थे और कई मामलों में शामिल थे। नक्सलियों ने इस घटना के विरोध में 18 फरवरी को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में बंद का ऐलान किया है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है और उनके प्रभाव वाले इलाकों में सुरक्षा बलों का दबदबा बढ़ा है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, कई संगीन वारदात में थे शामिल

31 नक्सली ढेर, दो जवान बलिदान

9 फरवरी को बीजापुर के नेशनल पार्क में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 31 नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हुए, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने अब तक 28 नक्सलियों की पहचान कर ली है, जिन पर कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

18 फरवरी को बंद का ऐलान

CG Naxal News: नक्सलियों ने इस घटना के विरोध में 18 फरवरी को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में बंद का ऐलान किया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है और उनके प्रभाव वाले इलाकों में सुरक्षा बलों का दबदबा बढ़ा है।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal News: 18 फरवरी को इन 3 जिलों में बंद का ऐलान, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात…

ट्रेंडिंग वीडियो