scriptFraud News: फोन पे का सावधानी से करें उपयोग, जिले के व्यापारी फर्जी लेनदेन के हो रहे शिकार | Fraud News: Fake transactions happening through PhonePe | Patrika News
दंतेवाड़ा

Fraud News: फोन पे का सावधानी से करें उपयोग, जिले के व्यापारी फर्जी लेनदेन के हो रहे शिकार

Fraud News: नए मामले में युवक नकली फोन पे ऐप का इस्तेमाल करके दुकानदार को ठगने की कोशिश की जा रही हैं। यह घटना कुछ दुकानदारों के साथ हो चुकी हैं।

दंतेवाड़ाMar 09, 2025 / 01:08 pm

Laxmi Vishwakarma

Fraud News: फोन पे का सावधानी से करें उपयोग, जिले के व्यापारी फर्जी लेनदेन के हो रहे शिकार
Fraud News: ऑनलाइन लेनदेन में हुए फर्जीवाड़ा का शिकार भोपालपटनम के व्यापारी हो गए। चिंतावागु पुलिस पेट्रोल पम्प में भी ठगी का शिकार हुए हैं अभी तक उन्होंने 4-5 युवाओं को पकड़ा हैं। पेट्रोल पंप कि महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि उनसे एक युवक नगद पैसे देने को कहाँ और 2000 रुपए क्यूआर कोर्ड में डाल दिए।

Fraud News: अलग-अलग तरीकों से हो रही ठगी

लेकिन वह फर्जी था महिला कर्मी ने जब हिस्ट्री दिखाने को कहाँ तो युवक हक्का बक्का रह गया। वह खड़े दूसरे कर्मचारी को दो हजार लौटाकर भाग खड़ा हुआ। भोपालपटनम में साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। लोग अलग-अलग तरीकों से ठगी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

दुकानदार को ठगने की कोशिश

Fraud News: नए मामले में युवक नकली फोन पे ऐप का इस्तेमाल करके दुकानदार को ठगने की कोशिश की जा रही हैं। यह घटना कुछ दुकानदारों के साथ हो चुकी हैं। युवक सामान और नगद लेकर भुगतान के लिए नकली फोनपे ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जीवन कुमार जांगड़े, थाना प्रभारी: कुछ फर्जी फोन पे के मामले आए थे लेकिन सभी नाबालिक बच्चे थे उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया हैं।

Hindi News / Dantewada / Fraud News: फोन पे का सावधानी से करें उपयोग, जिले के व्यापारी फर्जी लेनदेन के हो रहे शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो