Naxalites surrender in Dantewada: महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली में कुमारी भीमे वेट्टी, जो प्लाटून नंबर 20 की सदस्या थीं और कुमारी जोगी कुंजाम, जो मलांगेर/पालनार एलओएस की सदस्य थीं, शामिल हैं। इन दोनों महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण के बाद कहा कि वे अब समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहती हैं और अपने परिवार के साथ एक बेहतर जीवन बिताना चाहती हैं। महिला नक्सलियों का सरेंडर
सरेंडर करने वाली दोनों महिला नक्सली लंबे वक्त से
माओवादी संगठन से जुड़ी रही हैं। दोनों महिला नक्सली मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय रही हैं। सरेंडर करने के बाद दोनों ने कहा कि वो अब हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर काम करेंगी।
पुनर्वास नीति का मिलेगा फायदा
Naxalites surrender in Dantewada: पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाएं जैसे 3 वर्ष तक निःशुल्क आवास तथा भोजन, स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण, कृषि भूमि की सुविधा दी जाएगी। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 217 इनामी सहित कुल 904 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया है।