जिससे कि इलाके के लोगों को सबक मिल सके। थाना इलाके के सरावाली गांव के युवक कमल सिंह मीणा ने बुधवार को एक बावरिया से टोपीदार बंदूक लेकर अपनी फोटो बंदूक के साथ खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देशन में दौसा एससी एसटी सेल सीओ मनोहर के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इलाके में ऐसी घटना दुबारा नहीं हो जिस पर युवक की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें युवक घटना को लेकर माफी मांग रहा है। ओर लोगों से ऐसी घटना नहीं करने की सलाह दे रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में दौसा पुलिस ने भी एक आरोपी चिंटू डोई निवासी बिचलवास को सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में गिरफ्तार किया था।