scriptउत्तराखंड में नया भू कानून लागू, बाहरी लोग नहीं खरीद सकेंगे खेती की भूमि | New land law implemented, outsiders will not be able to buy agricultural land | Patrika News
देहरादून

उत्तराखंड में नया भू कानून लागू, बाहरी लोग नहीं खरीद सकेंगे खेती की भूमि

देहरादून। धामी सरकार का सख्त भू कानून अधिसूचना जारी होते ही प्रदेशभर में लागू हो गया है। नया कानून प्रभावी होते ही राज्य के 11 जिलों में प्रदेश से बाहर के लोग कृषि व उद्यान की भूमि नहीं खरीद सकेंगे। इस बीच, राजस्व विभाग भू कानून पोर्टल तैयार कर रहा है। इस पर बाहर के लोगों […]

देहरादूनMay 21, 2025 / 10:33 am

Naveen Bhatt

uttarakhand land,

उत्तराखंड में नया भू कानून लागू हो गया है। अब बाहरी लोग खेती की भूमि नहीं खरीद सकेंगे। (फोटो सोर्स: AI)

देहरादून। धामी सरकार का सख्त भू कानून अधिसूचना जारी होते ही प्रदेशभर में लागू हो गया है। नया कानून प्रभावी होते ही राज्य के 11 जिलों में प्रदेश से बाहर के लोग कृषि व उद्यान की भूमि नहीं खरीद सकेंगे।
इस बीच, राजस्व विभाग भू कानून पोर्टल तैयार कर रहा है। इस पर बाहर के लोगों की जमीन खरीद का पूरा ब्योरा रहेगा।

जानें नया नियम

नये कानून के अनुसार, दूसरे प्रदेशों के लोग अथवा परिवार नगर निकायों की सीमा से बाहर भी 250 वर्ग मीटर तक ही जमीन खरीद सकेंगे। इसके लिए भी उन्हें बाकायदा कानूनी शपथ पत्र देना होगा। साथ ही इस संबंध में तय की गई सभी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। इसके तहत यदि दूसरे राज्य के व्यक्ति ने कानूनी प्रक्रिया से गुजरकर जमीन खरीदने के बाद उसका सही इस्तेमाल नहीं किया, तो भी उसकी जमीन सीधे जब्त कर ली जाएगी।

भू कानून पोर्टल से कसा जाएगा शिकंजा

नये कानून को सख्ती से लागू करने के लिए भू कानून पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है। इसमें पूरे राज्य में बाहरी लोगों की जमीन खरीद का हर ब्योरा दर्ज होगा। पोर्टल पर नया ब्योरा दर्ज किए जाने के साथ ही पुराने ब्योरे भी दर्ज किए जाएंगे। जिलों को भी जमीन खरीद का ब्योरा नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, भारतीय सेना की वीरता पर सीएम का बड़ा बयान

कृषि और उद्यान की भूमि बचाने के साथ निवेश पर फोकस

नए भू कानून में उत्तराखंड की पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि और उद्यान की भूमि को बचाने के साथ ही उद्योग तथा निवेश को बढ़ाने पर भी फोकस किया गया है। स्वास्थ्य,शिक्षा, उच्च शिक्षा, होटल, उद्योग सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किए गए हैं। साथ ही साफ किया गया है कि इन कार्यों के लिए किसी भी सूरत में कृषि अथवा उद्यान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होगा।

Hindi News / Dehradun / उत्तराखंड में नया भू कानून लागू, बाहरी लोग नहीं खरीद सकेंगे खेती की भूमि

ट्रेंडिंग वीडियो