scriptबोहरा ने विधानसभा में उठाई ओलावृष्टि पीडि़त किसानों की आवाज | Bohra raised the voice of hailstorm affected farmers in the assembly | Patrika News
धौलपुर

बोहरा ने विधानसभा में उठाई ओलावृष्टि पीडि़त किसानों की आवाज

विधानसभा में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण खराब हुई रबी की फसल का मुद्दा उठाया।

धौलपुरMar 24, 2025 / 06:58 pm

Naresh

बोहरा ने विधानसभा में उठाई ओलावृष्टि पीडि़त किसानों की आवाज Bohra raised the voice of hailstorm affected farmers in the assembly

Oplus_131072

सरकार से जल्द गिरदावरी करा नुकसान की भरपाई को कहा

dholpur. राजस्थान विधानसभा में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण खराब हुई रबी की फसल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बेमौसम ओलावृष्टि से किसानों की सरसों और गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई जिससे उन्हें बहुत नुकसान हुआ।
विधायक बोहरा ने कहा कि उन्होंने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और किसानों से मुलाकात कर उनके साथ मौके पर पहुंचकर खराब फसलों का जायजा लिया। किसानों की फसल का जल्द से जल्द गिरदावरी कराने की बात की। विधायक बोहरा ने कहा कि किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा मिले, जिससे वे अपने जीवन को फिर से स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि वह किसान परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह उनके साथ इस संकट की घड़ी में साथ खड़े हैं और किसान भाइयों के न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक राजस्थान सरकार से मांग की है कि किसान भाइयों की ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करा कर के जल्द से जल्द उचित मुआवजा प्रदान करके उनके साथ न्याय करें।

Hindi News / Dholpur / बोहरा ने विधानसभा में उठाई ओलावृष्टि पीडि़त किसानों की आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो