विधायक बोहरा ने कहा कि उन्होंने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और किसानों से मुलाकात कर उनके साथ मौके पर पहुंचकर खराब फसलों का जायजा लिया। किसानों की फसल का जल्द से जल्द गिरदावरी कराने की बात की। विधायक बोहरा ने कहा कि किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा मिले, जिससे वे अपने जीवन को फिर से स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि वह किसान परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह उनके साथ इस संकट की घड़ी में साथ खड़े हैं और किसान भाइयों के न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक राजस्थान सरकार से मांग की है कि किसान भाइयों की ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करा कर के जल्द से जल्द उचित मुआवजा प्रदान करके उनके साथ न्याय करें।