सीबीईओ ने बताया कि मेले में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर छात्रों को रोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाएगा। मेले में रोजगार संबंधी विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे। सरकार ने मेले के आयोजन के लिए 15 हजार रुपए का बजट आवंटित किया है। जिसे विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार खर्च किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि मेले में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ-साथ कमजोर विद्यार्थियों को भी करियर मार्गदर्शन दिया जाए, ताकि हर विद्यार्थी अपने लिए उचित रोजगार का चयन कर सके। बैठक में करियर मेले के सफल आयोजन के संबंध में प्रधानाचार्य नरेश जैन,धनेश बाबू कुशवाह, बृजेंद्र सिंह राजपूत, रामसेवक, जगदीश जैन, नीरज शर्मा, गोविंद गर्ग, रमाकांत शर्मा, वेद प्रकाश कर्दम सहित अन्य ने विस्तृत रूप से विचार साझा किए।
ब्लॉक प्रभारी आरपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि करियर मेले के आयोजन में विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर कक्षा 10 और 12 के बाद उपलब्ध रोजगार व व्यवसाय के अवसरों के विकल्पों बारे में अवगत कराया जाएगा। इस अवसर बैठक में ब्लॉक के समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं संस्था इंचार्ज ने भाग लिया। मंच संचालन प्रधानाचार्य वेद प्रकाश कर्दम ने किया।