बीच सडक़ पर धंसा हिस्सा, नहीं ली सुध शहर में काली माई स्थित पुरानी रेलवे लाइन के फाटक से आगे की तरफ जाने पर सडक़ के बीचों-बीच एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। यह कई दिनों से इसी हाल में पड़ा है लेकिन अभी तक किसी भी एजेंसी ने सुध नहीं ली। कुछ लोगों ने हादसा न हो इसको लेकर मौके पर कुछ पत्थर रख दिए हैं। जिस स्थान पर सडक़ धंसी है, वह काफी व्यस्त रोड है और यहां से दिनभर सैकड़ों की संख्या में वाहन निकलते हैं। अगर किसी कारणवश कोई वाहन हादसे का शिकार हुआ तो यह खतरनाक साबित हो सकता है।
गड्ढे से चौराहे पर लग रहा जाम शहर में पुरानी सब्जी मण्डी चौराहे पर भी सडक़ पर नीचे पत्थर टूटने से यहां पर भी गड्ढा हो गया। यहां पहले से ही रास्ता सकरा है और गड्ढा होने से एक तरफ से यातायात निकलना बंद सा हो गया है। जिस वजह से यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है। लेकिन नगर परिषद अभी तक इस स्थल को दुरुस्त नहीं करा पाई है। इसी तरह शहर में मुख्य पोस्ट ऑफिस, पुराना डाकखाने समेत अन्य स्थानों पर फेरोकवर टूटे पड़े हैं लेकिन जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।