scriptनगर परिषद पर दुकान तोडऩे का आरोप, महिला ने की शिकायत | Municipal Council accused of demolishing shop, woman lodged complaint | Patrika News
धौलपुर

नगर परिषद पर दुकान तोडऩे का आरोप, महिला ने की शिकायत

नगर परिषद की जेसीबी मशीन महिला बंसती की दुकान के पास पहुंची और रास्ते में दुकान से सटकर खुदाई शुरू कर दी। हंगामा होने पर जेसीबी चालक मशीन लेकर चला गया। घटना को ेकर पीडि़ता ने जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर शिकायत की।

धौलपुरApr 29, 2025 / 06:41 pm

Naresh

नगर परिषद पर दुकान तोडऩे का आरोप, महिला ने की शिकायत Municipal Council accused of demolishing shop, woman lodged complaint
– जिला कलक्टर ने जांच करवा उचित कार्रवाई का दिया भरोसा

– शहर में जगदीश तिराहे का मामला

धौलपुर. शहर में जगदीश तिराहे चौराहे पर बंसती पत्नी मुरारीलाल शर्मा निवासी गोले का मंदिर ग्वालियर ने जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ शिकायतती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में आरोप है कि नगर परिषद प्रशासन उसकी दुकान को तोडऩे की धमकी दे रहा है, जिससे वह तनाव में है और उसका परिवार इसी दुकान से है। कहा कि 40 फीट के रास्ते से ही छीना पर छत पर आवागमन है। इससे पहले नगर परिषद की जेसीबी मशीन महिला बंसती की दुकान के पास पहुंची और रास्ते में दुकान से सटकर खुदाई शुरू कर दी। हंगामा होने पर जेसीबी चालक मशीन लेकर चला गया। घटना को ेकर पीडि़ता ने जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर शिकायत की।
शिकायत पत्र में महिला ने कहा कि नगर परिषद ने उसकी दुकान को अवैध बता दिया। गत 19 अप्रेल को परिषद का कार्मिक गेट बंद करने की धमकी देकर चला गया। दूसरे दिन 20 अप्रेल को नोटिस चस्पा कर सात दिवस में कागजात मांगे। महिला ने बताया कि इस दुकान की पहली रजिस्ट्री अर्जुन सिंह ने हरविंदर को की। इसके बाद हरविंदर ने अर्चना सिंह पत्नी राजेन्द्र सिंह गुर्जर को बेच दी। इसके बाद दुकान को उसने अर्चना सिंह से खरीदी। पट्टा भी नगर परिषद धौलपुर से ट्रांसकर करा लिया। वर्तमान में वह काबिज है। आरोप लगाया कि नगर परिषद आयुक्त इस पर भी संतुष्ठ नहीं हैं। पत्र में महिला ने नगर परिषद अध्यक्ष के परिजन पर भी आरोप लगाए हैं।
– इस संबंध में शिकायत मिली है। आयुक्त को जांच करने के निर्देश दिए है। उक्त रास्ता जो है, वो सरकारी रास्ता है। मामले की जांच करवा रहे हैं।- श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर, धौलपुर

Hindi News / Dholpur / नगर परिषद पर दुकान तोडऩे का आरोप, महिला ने की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो