scriptपारा 41 डिग्री दर्ज, तपिश ने झुलसाया | Temperatures reached 41 degrees, scorching heat | Patrika News
धौलपुर

पारा 41 डिग्री दर्ज, तपिश ने झुलसाया

मौसम सोमवार को बदला हुआ दिखा लेकिन तपिश में कोई कमी नहीं रही। धूल भरी परत और हल्के बादल छाने के बाद भी पारा एक अंक उछल कर सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ।

धौलपुरApr 28, 2025 / 06:35 pm

Naresh

पारा 41 डिग्री दर्ज, तपिश ने झुलसाया Temperatures reached 41 degrees, scorching heat
– बाजार में दोपहर के समय नहीं दिखी आवाजाही

धौलपुर. मौसम सोमवार को बदला हुआ दिखा लेकिन तपिश में कोई कमी नहीं रही। धूल भरी परत और हल्के बादल छाने के बाद भी पारा एक अंक उछल कर सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि रविवार को पारा 40.1 डिग्री रेकॉर्ड हुआ था। रविवार रात के तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है और यह 26 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।
इससे पहले सुबह हल्की हवा रही लेकिन धूप खिलने से सुबह 11 बजे तक पारा उछल कर 39 डिग्री के आसपास पहुंच गया और दोपहर होते-होते गर्मी के तेवर अपने शबाब पर थे। हालांकि, दोपहर बाद हल्के बादल रहे लेकिन हवा बंद होने से गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए। दोपहर में चिलचिलाती धूप के चलते सडक़ों पर आवाजाही कमी दिखी और लोग आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकले। बाजार में शादी समारोहों वाले परिवारीजन खरीदारी करते नजर आए। गर्मी की वजह से लोग पेड़ों की छांव में सुस्ताते दिखे।

Hindi News / Dholpur / पारा 41 डिग्री दर्ज, तपिश ने झुलसाया

ट्रेंडिंग वीडियो