scriptजल्द जारी होगा JEE Advanced 2025 का रिजल्ट, पिछले साल ऐसा रहा था कटऑफ | JEE Advanced 2025 Result Update Know JEE Advanced Cut Off 2024 | Patrika News
शिक्षा

जल्द जारी होगा JEE Advanced 2025 का रिजल्ट, पिछले साल ऐसा रहा था कटऑफ

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी। आइए, देखें पिछले साल का कटऑफ कितना गया था-

भारतMay 25, 2025 / 07:13 pm

Shambhavi Shivani

JEE Advanced 2025

जेईई एडवांस 2025 प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- फ्रीपिक)

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा हो गई है। आज आंसर की भी जारी कर दी गई। हालांकि, अभी सिर्फ प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट और कटऑफ का बेसब्री से इंतजार है। जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो सकता है। रिजल्ट के अलावा IIT Kanpur आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ भी जारी करेगा।
यह भी पढ़ें

JEE Advanced 2025 Answer Key: इस वेबसाइट पर देखें जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की, जानिए रिजल्ट को लेकर अपडेट

कैसे देखें आंसर की? (JEE Advanced 2025 Answer Key)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं 
  • अब होम पेज पर दिए गए लिंक जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आंसर की पर क्लिक करें
  • इसके बाद लॉगिन करें और क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट करें 
  • इतना करते ही आंसर की का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल

करीब 2 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

इस वर्ष कुल 1,87,223 उम्मीदवार ने JEE Advanced 2025 परीक्षा दी थी, जिनमें 1,43,810 लड़के और 43,413 लड़कियां शामिल हैं। विशेषज्ञों और उम्मीदवारों से प्राप्त जेईई एडवांस्ड विश्लेषण के अनुसार, इस साल गणित विषय का पेपर काफी टफ था। वहीं केमिस्ट्री और फिजिक्स में भी लगभग ऐसा ही पैटर्न रहा। 
यह भी पढ़ें

RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे ने एनटीपीसी परीक्षा की तारीख में किया बदलाव, नोट करें नया शेड्यूल 

देखें पिछले साल का कटऑफ (JEE Advanced Cut Off 2024)

2024 में जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ अंकों में पिछले वर्ष की तुलना में सभी श्रेणियों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 2023 में कट-ऑफ 348 था जो बढ़कर 378 था। इसी तरह, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 352 से बढ़कर 383 हो गया, जबकि एससी और एसटी श्रेणियों के लिए, कट-ऑफ क्रमशः 331 और 323 से बढ़कर 2023 में 364 और 366 हो गया। 

Hindi News / Education News / जल्द जारी होगा JEE Advanced 2025 का रिजल्ट, पिछले साल ऐसा रहा था कटऑफ

ट्रेंडिंग वीडियो