scriptPariksha Pe Charcha 2025: “किताबी कीड़ा न बनें”, PM Modi ने दिए छात्रों को ये टिप्स, लड्डू भी खिलाए | Pariksha Pe Charcha 2025 PM Modi Exam Tips before Board Exams | Patrika News
शिक्षा

Pariksha Pe Charcha 2025: “किताबी कीड़ा न बनें”, PM Modi ने दिए छात्रों को ये टिप्स, लड्डू भी खिलाए

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) कर रहे हैं। उन्होंने पोषण, एग्जाम स्ट्रेस, योग आदि कई महत्वपूर्ण चीजों पर बात की। साथ ही छात्रों के सवालों के जवाब दिए-

भारतFeb 10, 2025 / 12:25 pm

Shambhavi Shivani

Pariksha Pe Charcha 2025
Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे हुई। पीएम ने लड्डू खिलाकर बच्चों का स्वागत किया। पीएम ने सभी बच्चों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने एग्जाम स्ट्रेस और लाइफ गोल्स पर भी बात की।

पोषण के महत्व पर पीएम ने की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में परीक्षा पर चर्चा शुरू करने से पहले छात्रों से बातचीत की। उन्होंने सभी छात्रों से पूछा है कि उनकी दिनचर्या क्या रहती है, वे क्या खाते हैं। पीएम ने कहा, “पोषण का महत्व है, आप क्या खाते हैं, क्यों खाते हैं, कब खाते हैं जीवन में किसी भी काम में सफलता हासिल करने के लिए ये सब मायने रखता है।” 

मन को स्थिर करने का दिया मंत्र

पीएम ने कहा, “खुद से लड़ना है तो खुद से मिलना पड़ेगा। कई बार अपने आपको पूछना चाहिए कि मुझे क्या बनना है और क्या करना है।” पीएम ने आगे कहा कि जीवन में स्थिरता बहुत जरूरी है। मन को किसी एक प्वॉइंट पर स्थिर करना पड़ेगा। खुद की पहचान करने के साथ ये जानना होगा कि किस क्षेत्र में रूचि है और क्या करना चाहते हैं। 
यह भी पढ़ें

Kumbh Viral DIG: कौन हैं कुंभ के वायरल DIG? IIT Roorkee से की है पढ़ाई, इन इन जिलों में रही पोस्टिंग

टाइम मैनेजमेंट का मंत्र 

पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा में ही नहीं बल्कि जीवन में भी टाइम मैनेजमेंट करना बहुत जरूरी है। हर छात्र के पास 24 घंटे का समय है। लेकिन कुछ लोग इतने समय में ही बहुत अच्छा काम कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन कागज पर लिखें कि आज ये तीन टॉपिक्स पढ़ना है या आज ये काम खत्म करना है। हर छात्र के पास 24 घंटे का समय है। 

किताबी कीड़ा न बनें 

पीएम ने बच्चों से बीतचीत में कहा, “मैं ये नहीं कहता कि किताबें मत पढ़ो। खूब पढ़ना चाहिए। लेकिन किताबी कीड़ा नहीं बनना चाहिए।” उन्होंने हमेशा कुछ सीखते रहने की बात कही। साथ ही कहा कि पढ़ाई को रियल लाइफ एक्टिविटी से जोड़ना चाहिए। 

ध्यान केंद्रित करना सीखाया 

पीएम ने छात्रों को ध्यान केंद्रित करना सीखाया और इसके फायदे बताए। उन्होंने प्राणायाम और योग पर जोर दिया। कहा कि पढ़ाई के लिए बॉडी और मांइड का रिलैक्स होना जरूरी है, जिसमें योग की बड़ी भूमिका होती है। 

परीक्षा का स्ट्रेस नहीं लेना है, बल गोल पर फोकस करना है: पीएम मोदी 

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि जिंदगी में मार्क्स मायने नहीं रखते। हमारे समाज में छात्रों के मन में डाल दिया गया है कि यदि कम अंक आए तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है। क्रिकेट खेलते समय बैट्समेन ऑडियंस नहीं बल्कि पूरा ध्यान अपनी बॉल पर रखता है। आपको भी ऐसा ही करना है, ऑडियंस का प्रेशर नहीं लेना है। हर बार खुद को चुनौती देते रहना है। 

इस बार क्या है खास (PPC 2025 Highlights)

इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में एक खास बात होने वाली है। इस बार PPC में फिल्मी स्टार, खेल जगत और मोटिवेशनल स्पीकर भी शामिल होंगे। पीपीसी के 8वां संस्करण में ये नामचीन हस्तियां शामिल होंगे- 
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी

बॉलीवुड एक्टर भूमि पेडनेकर

महिला बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम

मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु

पैरा एथलीट अवनी लेखरा

पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर
माइंड कोच सोनाली सभरवाल

वेंचर कैपिटलिस्ट रेवंत हिमात्सिंगका

एचटीसी इंडिया की सीईओ राधिका गुप्ता

टेक गुरु गौरव चौधरी

यह भी पढ़ें

बोर्ड परीक्षा के आखिरी के दिनों में ये स्मार्ट टिप्स आएंगे काम | Exam Tips

36 छात्र पीएम से पूछेंगे सवाल 

इस साल सभी राज्य और केंद्र प्रशासित प्रदेशों से कुल 36 छात्र चुने गए हैं। इनमें सरकारी स्कूलों, KVs, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और सीबीएसई स्कूलों के छात्र शामिल हैं। ये सभी छात्र को पीएम मोदी से सीधा सवाल करने और बातचीत करने का मौका मिलेगा।

लगातार 8 सालों से हो रहा है ये आयोजन

यह परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण है। वर्ष 2018 में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। लगातार 8 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के साथ बातचीत करते आए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान वे छात्रों को न सिर्फ अच्छा स्कोर करने के लिए मोटिवेट करते हैं बल्कि उन्हें परीक्षा में असफलता से निपटने के लिए भी तैयार करते हैं। 

कहां होगा कार्यक्रम? 

पीपीसी 2025 का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। वहीं इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन और पीएम मोदी के सभी आधिकारिक सोशल हैंडल पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए न सिर्फ छात्रों से बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगे। 

Hindi News / Education News / Pariksha Pe Charcha 2025: “किताबी कीड़ा न बनें”, PM Modi ने दिए छात्रों को ये टिप्स, लड्डू भी खिलाए

ट्रेंडिंग वीडियो