scriptRajasthan Budget 2025: एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी सहित राजस्थान सरकार ने शिक्षा और रोजगार के लिए किये कई बड़े ऐलान | Rajasthan Budget 2025 Rajasthan government big announcements for education and employment including more than one lakh government jobs | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan Budget 2025: एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी सहित राजस्थान सरकार ने शिक्षा और रोजगार के लिए किये कई बड़े ऐलान

Rajasthan Budget 2025: सरकार 50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की योजना लेकर आई है। इस कड़ी में कोटा में 150 करोड़ रुपये की लागत से विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

जयपुरFeb 19, 2025 / 04:48 pm

Anurag Animesh

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025 highlights: राजस्थान सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी (Finance Minister Diya Kumari) ने 19 फरवरी 2025 को राज्य का दूसरा पूर्ण बजट पपेश किया। इस बजट में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कई अहम घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने अगले एक वर्ष में 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने की योजना का ऐलान किया गया है। साथ ही निजी क्षेत्र में भी 1.50 लाख नौकरियों के अवसर पैदा किए जाएंगे। इसके साथ ही, पुलिस विभाग में भी नई भर्तियां की जाएंगी।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इस दिन जारी होगा रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Rajasthan Budget 2025: युवाओं और शिक्षा के लिए बड़े कदम


सरकार 50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की योजना लेकर आई है। इस कड़ी में कोटा में 150 करोड़ रुपये की लागत से विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। राज्य के सभी कॉलेजों में ‘नई किरण’ नशा मुक्ति केंद्र शुरू किए जाएंगे। अलवर, बीकानेर और अजमेर में डिजिटल प्लेनेटोरियम स्थापित करने की घोषणा हुई है, जबकि कोटा, सीकर, जोधपुर और जयपुर में युवा साथी केंद्र खोले जाएंगे। यह पहल युवाओं में बढ़ती मानसिक समस्याओं और आत्महत्या की प्रवृत्ति को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है। राज्य में 1,500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएगी। भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर के साइंस सेंटर में इनोवेशन हब बनाए जाएंगे।
यह खबर पढ़ें:- JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक

Jobs In Rajasthan: उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा


राज्य सरकार ने 25,000 महिला और अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमियों के लिए ‘विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दो करोड़ रुपये तक के ऋण पर आठ प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी और इसके लिए 150 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

Rajasthan Budget 2025: 100 वेटरनरी डॉक्टरों की होगी भर्ती


इसके अलावा, रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र में 1.50 लाख पदों पर भर्ती होगी। सरकार 100 वेटरनरी डॉक्टर और 1,000 वेटरनरी इंस्पेक्टर की भर्ती भी करेगी। पशु बीमा योजना के तहत दायरा बढ़ाते हुए पशुओं की संख्या दोगुनी करने की घोषणा की गई है।

Rajasthan Employment: स्टार्टअप इकोसिस्टम को दी जाएगी मजबूती


डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए कदम उठाए हैं। वर्तमान में राज्य में 5,000 स्टार्टअप कार्यरत हैं, जिनसे 36,000 युवाओं को रोजगार मिला है। अगले एक साल में 1,500 नए स्टार्टअप शुरू होने की उम्मीद है। सरकार 750 से अधिक स्टार्टअप को वित्तीय सहायता देगी और हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई तथा बेंगलुरु में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।

Rajasthan sarkar ka budget 2025: करियर काउंसलिंग केंद्र होगी स्थापित


युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग केंद्र स्थापित किए जाएंगे और रोजगार केंद्रित प्रशिक्षण के लिए ‘राजस्थान रोजगार नीति 2025’ लागू की जाएगी। इसके अलावा, समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जाएगा ताकि युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकें।

Hindi News / Education News / Rajasthan Budget 2025: एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी सहित राजस्थान सरकार ने शिक्षा और रोजगार के लिए किये कई बड़े ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो