REET: इतने देर पहले गेट हो जाएगा बंद
इस बार पहली बार facial recognition technology का इस्तेमाल किया जाएगा। एडमिट कार्ड पर लगे बारकोड और फोटो का मिलान केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों से किया जाएगा, साथ ही उनके फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे। बोर्ड ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके अनुसार परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद कोई भी परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
REET 2025: ये हैं जरुरी गाइडलाइन
गाइडलाइंस के मुताबिक, परीक्षार्थियों को केवल साधे कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनकर ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र पर चेन या ज्वैलरी पहनकर आना भी मना है। REET परीक्षा में कुल 14,29,822 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें लेवल-1 के लिए 3,46,625 और लेवल-2 के लिए 9,68,501 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।
REET Exam: परीक्षा हॉल में लानी होगी ये चीजें
बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड, नीला या काला ट्रांसपैरेंट बॉलपॉइंट पेन और वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव पहचान पत्र) लाना अनिवार्य होगा।
REET 2025: परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित चीजें
परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वैलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी और अन्य समान लाना प्रतिबंधित होगा। यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा कुछ लाता है, तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर छोड़ना होगा और परीक्षा केंद्र इन चीजों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।