REET Exam 2025: ड्रेस कोड का पालन करना होगा अनिवार्य
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा।
महिला अभ्यर्थी: सलवार सूट, साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज पहन सकती हैं। उन्हें केवल हवाई चप्पल या स्लीपर पहनने की अनुमति होगी। आभूषण, चूड़ियां, कंगन आदि पहनकर आना प्रतिबंधित है। यह खबर पढ़ें:- REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, जानें ड्रेस कोड
REET 2025: जान लें अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा, इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर Face recognition technology का उपयोग किया जाएगा, जिससे एडमिट कार्ड की फोटो का मिलान अभ्यर्थी से किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी।
REET Exam 2025: दो शिफ्टों में होगा परीक्षा का आयोजन
रीट परीक्षा 2025 दो शिफ्टों में आयोजित होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए कुल 14,29,822 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।