scriptREET Exam 2025: रीट परीक्षा में भूलकर भी ना ले जाएं ये सामान वर्ना टूट जाएगा अध्यापक बनने का सपना, जान लें ड्रेस कोड | REET Exam 2025 Do not take these things to REET exam even by mistake know the dress code for the REET Exam 2025 | Patrika News
शिक्षा

REET Exam 2025: रीट परीक्षा में भूलकर भी ना ले जाएं ये सामान वर्ना टूट जाएगा अध्यापक बनने का सपना, जान लें ड्रेस कोड

रीट परीक्षा 2025 दो शिफ्टों में आयोजित होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।

जयपुरFeb 23, 2025 / 04:54 pm

Anurag Animesh

REET Exam 2025

REET Exam 2025

REET Exam 2025: राजस्थान में REET (Rajasthan Teacher Eligibility Test) 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा, जिसके लिए विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी दलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड, जानें कारण

REET Exam 2025: ड्रेस कोड का पालन करना होगा अनिवार्य


रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा।
पुरुष अभ्यर्थी: साधारण कुर्ता, आधी या पूरी बाजू की शर्ट/टी-शर्ट और सामान्य पैंट या लोअर पहन सकते हैं। फैंसी पैंट और जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें केवल चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा।

महिला अभ्यर्थी: सलवार सूट, साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज पहन सकती हैं। उन्हें केवल हवाई चप्पल या स्लीपर पहनने की अनुमति होगी। आभूषण, चूड़ियां, कंगन आदि पहनकर आना प्रतिबंधित है।

यह खबर पढ़ें:- REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, जानें ड्रेस कोड

REET 2025: जान लें अन्य महत्वपूर्ण निर्देश


अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा, इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर Face recognition technology का उपयोग किया जाएगा, जिससे एडमिट कार्ड की फोटो का मिलान अभ्यर्थी से किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी।

REET Exam 2025: दो शिफ्टों में होगा परीक्षा का आयोजन


रीट परीक्षा 2025 दो शिफ्टों में आयोजित होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए कुल 14,29,822 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Hindi News / Education News / REET Exam 2025: रीट परीक्षा में भूलकर भी ना ले जाएं ये सामान वर्ना टूट जाएगा अध्यापक बनने का सपना, जान लें ड्रेस कोड

ट्रेंडिंग वीडियो