Pariksha Pe Charcha: 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किये रजिस्ट्रेशन
इस साल कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं। इन रजिस्ट्रेशनों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कार्यक्रम में 2500 चुने गए छात्रों को लाइव भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिनमें से 10 को प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 फरवरी, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
Pariksha Pe Charcha 2025: क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य
‘परीक्षा पे चर्चा’ का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना है। प्रधानमंत्री मोदी अपने संवाद के जरिए छात्रों को तनाव से निपटने के सुझाव देते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स भी बच्चों को देते हैं। साथ ही, अभिभावकों और शिक्षकों को छात्रों की बेहतर मदद करने के लिए मार्गदर्शन भी करते हैं।
Pariksha Pe Charcha: लाइव भी होता है प्रसारण
‘Pariksha Pe Charcha’ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो innovateindia1.mygov.in पर 14 जून 2025 तक खुली थी। कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार की तरफ से इसके लिए मुक्कमल तैयारियां की गई हैं। इसका प्रसारण भी अलग-अलग चैनल और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से की जाती है।