scriptPariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी के साथ ये अभिनेत्री भी देंगी टिप्स, कई और बड़े चेहरे होंगे शामिल, जान लें जगह और तारीख | Pariksha Pe Charcha actress Deepika Padukone sadguru marykom will also give tips along with PM Modi in Pariksha Pe Charcha 2025 | Patrika News
शिक्षा

Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी के साथ ये अभिनेत्री भी देंगी टिप्स, कई और बड़े चेहरे होंगे शामिल, जान लें जगह और तारीख

Pariksha Pe Charcha 2025: इस साल कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं।

भारतFeb 05, 2025 / 07:59 pm

Anurag Animesh

Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक कार्यक्रम ‘Pariksha Pe Charcha 2025’ का आठवां संस्करण 10 फरवरी 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस बार कार्यक्रम में खास मेहमानों की उपस्थिति भी दर्ज होगी। खास मेहमान के रूप में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा भी शामिल होंगी। इस साल के कार्यक्रम में कुछ रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे, जिसमें मेहमानों के संदेश शामिल होंगे। सद्गुरु, तनाव प्रबंधन और माइंडफुलनेस पर चर्चा करेंगे। वहीं दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बात करेंगी। मैरी कॉम और अवनी लेखरा अपने जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक अनुभव बच्चों के साथ साझा करेंगी।
यह खबर पढ़ें:- Delhi Election 2025 Candidates Education: आतिशी, केजरीवाल या रमेश बिधूड़ी,प्रवेश वर्मा, किसकी डिग्री है सबसे दमदार

Pariksha Pe Charcha: 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किये रजिस्ट्रेशन


इस साल कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं। इन रजिस्ट्रेशनों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कार्यक्रम में 2500 चुने गए छात्रों को लाइव भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिनमें से 10 को प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 फरवरी, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
यह खबर पढ़ें:- इस कॉलेज को कहते हैं IAS Factory, निकलते हैं सबसे ज्यादा आईएएस

Pariksha Pe Charcha 2025: क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य


‘परीक्षा पे चर्चा’ का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना है। प्रधानमंत्री मोदी अपने संवाद के जरिए छात्रों को तनाव से निपटने के सुझाव देते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स भी बच्चों को देते हैं। साथ ही, अभिभावकों और शिक्षकों को छात्रों की बेहतर मदद करने के लिए मार्गदर्शन भी करते हैं।
यह खबर पढ़ें:- IIT Baba ने 10वीं और 12वीं में हासिल किये थे इतने प्रतिशत अंक

Pariksha Pe Charcha: लाइव भी होता है प्रसारण


‘Pariksha Pe Charcha’ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो innovateindia1.mygov.in पर 14 जून 2025 तक खुली थी। कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार की तरफ से इसके लिए मुक्कमल तैयारियां की गई हैं। इसका प्रसारण भी अलग-अलग चैनल और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से की जाती है।

Hindi News / Education News / Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी के साथ ये अभिनेत्री भी देंगी टिप्स, कई और बड़े चेहरे होंगे शामिल, जान लें जगह और तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो