Supreme Court Recruitment: ये होनी चाहिए योग्यता
इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर में इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड भी 35 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशन की भी जानकारी होना अनिवार्य है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Supreme Court Vacancy
Supreme Court: ये होनी चाहिए उम्र सीमा
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे- 35400 प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं वेतन, भत्ते और अलाउंस को मिलाकर यह सैलरी 72000 से ज्यादा हो जाती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र सीमा की गिनती 8 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी।
Supreme Court Vacancy: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में ली जाएगी। परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल एप्टिट्यूड, और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाएंगे। कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े भी 25 सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही इग्लिश टाइपिंग टेस्ट भी अभ्यर्थियों का लिया जाएगा।