scriptSupreme Court Vacancy: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी जानकारी | Supreme Court Vacancy Recruitment for the post of Junior Court Assistant in Supreme Court | Patrika News
शिक्षा

Supreme Court Vacancy: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी जानकारी

Supreme Court: जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में ली जाएगी। परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

भारतFeb 05, 2025 / 07:26 pm

Anurag Animesh

Supreme Court Vacancy

Supreme Court Vacancy

Supreme Court Vacancy: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court Vacancy) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2025 तय की गई है।
यह खबर पढ़ें:- Delhi Election 2025 Candidates Education: आतिशी, केजरीवाल या रमेश बिधूड़ी,प्रवेश वर्मा, किसकी डिग्री है सबसे दमदार

Supreme Court Recruitment: ये होनी चाहिए योग्यता


इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर में इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड भी 35 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशन की भी जानकारी होना अनिवार्य है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Supreme Court Vacancy
यह खबर पढ़ें:- इस कॉलेज को कहते हैं IAS Factory, निकलते हैं सबसे ज्यादा आईएएस

Supreme Court: ये होनी चाहिए उम्र सीमा


इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे- 35400 प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं वेतन, भत्ते और अलाउंस को मिलाकर यह सैलरी 72000 से ज्यादा हो जाती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र सीमा की गिनती 8 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी।
यह खबर पढ़ें:- BPSC 70th Exam: बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले इस उम्मीदवारों को मिलेंगे 50 हजार रूपये

Supreme Court Vacancy: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न


जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में ली जाएगी। परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल एप्टिट्यूड, और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाएंगे। कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े भी 25 सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही इग्लिश टाइपिंग टेस्ट भी अभ्यर्थियों का लिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Supreme Court Vacancy: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो