scriptSarkari Naukri: बिहार में निकली ऐसी नौकरी, कीड़े जमा करना होगा काम, ऐसे कर सकते हैं आवेदन | Sarkari Naukri collect insects job has come out in Bihar Bihar BTSC Jobs | Patrika News
शिक्षा

Sarkari Naukri: बिहार में निकली ऐसी नौकरी, कीड़े जमा करना होगा काम, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Bihar BTSC Jobs: इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं विज्ञान विषय से पास होना अनिवार्य है।

भारतFeb 07, 2025 / 06:57 pm

Anurag Animesh

Bihar BTSC Jobs

Bihar BTSC Jobs

Bihar BTSC Jobs: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कीट संग्रहकर्ता के 53 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है और इसके लिए अंतिम तारीख 5 मार्च, 2025 तय की गई है।
यह खबर पढ़ें:- इस यूनिवर्सिटी से पढ़ें तीन धुरंधर बनें देश के PM

Bihar BTSC Jobs: ये होनी चाहिए योग्यता


इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं विज्ञान विषय से पास होना अनिवार्य है। वहीं उम्र की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 साल तय की गई है। महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 साल तय की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में जरुरी छूट दी जाएगी। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Bihar BTSC Jobs
यह खबर पढ़ें:- IIT Baba ने 10वीं और 12वीं में हासिल किये थे इतने प्रतिशत अंक

Sarkari Naukri: इतनी मिलेगी सैलरी


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, काउंसलिंग और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को कीट संग्रहकर्ता के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए स,सैलरी भी अच्छी दी जाएगी। बिहार कीट कलेक्टर के पद पर 5200-20200/- रुपये तक सैलरी मिलेगी। इस पद के लिए ग्रेड पे 1800/- और वेतन का लेवल-1 तक होगा।
यह खबर पढ़ें:- यूपी का एकमात्र जिला जहां है 10 यूनिवर्सिटी, लाखों छात्र करते हैं पढ़ाई

Jobs: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।


होमपेज पर “BTSC कीट संग्रहकर्ता भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी भरें और नाम व पासवर्ड बनाएं।


लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और सभी विवरण सही-सही भरें।


सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।


आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

आवेदन जमा करें और उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।

यह खबर पढ़ें:- RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2024: लाइब्रेरियन के लिए इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें अन्य डिटेल्स

Hindi News / Education News / Sarkari Naukri: बिहार में निकली ऐसी नौकरी, कीड़े जमा करना होगा काम, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो