Jharkhand Board Exam 2025: स्कूल से ले सकते हैं एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जिम्मेदारी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों की है। स्कूल इन्हें डाउनलोड करने के बाद संबंधित मुहर लगाकर छात्रों को देंगे। छात्रों को यह एडमिट कार्ड अपने स्कूल से जाकर लेना होगा। ये कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। यदि कोई छात्र या उनके अभिभावक स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं, तो स्कूल प्रशासन उनसे संपर्क कर एडमिट कार्ड उस छात्र पर पहुंचाने का बंदोबस्त करेगा।
Board Exam 2025: इन तारीखों पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी तो वहीं 12वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
Jharkhand Board Exam: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पुराने पैटर्न के आधार पर ही लेगी। परीक्षा में 50 अंकों का सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंकों का ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक प्रैक्टिकल परीक्षा होगा। पिछले साल यानी 2024 में भी इसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की गई थी। JAC इस महीने के अंत तक छात्रों की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी करेगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए कम से कम तीन-तीन मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।