scriptJharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड ने 10th, 12th परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Board Exam 2025 Jharkhand Board released admit card for 10th12th exam jac.jharkhand.gov.in | Patrika News
शिक्षा

Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड ने 10th, 12th परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:45 बजे से दोपहर…

रांचीFeb 07, 2025 / 06:29 pm

Anurag Animesh

Jharkhand Board 10th 12th Admit Card 2025

Jharkhand Board 10th 12th Admit Card 2025

Jharkhand Board 10th 12th Admit Card 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। लंबे समय से छात्र और उनके अभिभावक इसका इंतजार कर रहे थे। अब एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिया गया है। हालांकि, इसे छात्र सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते।
यह खबर पढ़ें:- इस यूनिवर्सिटी से पढ़ें तीन धुरंधर बनें देश के PM

Jharkhand Board Exam 2025: स्कूल से ले सकते हैं एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जिम्मेदारी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों की है। स्कूल इन्हें डाउनलोड करने के बाद संबंधित मुहर लगाकर छात्रों को देंगे। छात्रों को यह एडमिट कार्ड अपने स्कूल से जाकर लेना होगा। ये कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। यदि कोई छात्र या उनके अभिभावक स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं, तो स्कूल प्रशासन उनसे संपर्क कर एडमिट कार्ड उस छात्र पर पहुंचाने का बंदोबस्त करेगा।
यह खबर पढ़ें:- Delhi Election 2025 Candidates Education: आतिशी, केजरीवाल या रमेश बिधूड़ी,प्रवेश वर्मा, किसकी डिग्री है सबसे दमदार

Board Exam 2025: इन तारीखों पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं


झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी तो वहीं 12वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
यह खबर पढ़ें:- IIT Baba ने 10वीं और 12वीं में हासिल किये थे इतने प्रतिशत अंक

Jharkhand Board Exam: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पुराने पैटर्न के आधार पर ही लेगी। परीक्षा में 50 अंकों का सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंकों का ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक प्रैक्टिकल परीक्षा होगा। पिछले साल यानी 2024 में भी इसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की गई थी। JAC इस महीने के अंत तक छात्रों की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी करेगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए कम से कम तीन-तीन मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड ने 10th, 12th परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो