विभिन्न सेक्टर ने लिया प्लेसमेंट में हिस्सा
ये प्लेसमेंट विभिन्न प्रकार के उद्योगों जैसे तकनीक, कंसल्टिंग, फाइनेंस और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों में आयोजित किए गए हैं। हाल के प्लेसमेंट में प्रमुख कंपनियों में Google, Microsoft, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील, अमेजन, डेटा ब्रिक्स, आईटीसी, सैमसंग, ओरेकल, वॉलमार्ट और क्वालकॉम शामिल हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेसमेंट अभियान अभी भी जारी।
बीएचयू के एक फैकल्टी ने कहा कि इस साल के प्लेसमेंट परिणाम से IIT BHU की छवि प्लेसमेंट के मामले और मजबूत हो गई। हमारे संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता और छात्रों की प्रतिभा के आधार पर यह प्लेसमेंट हासिल हुआ। फैकल्टी ने बताया कि अभी प्लेसमेंट जारी है और आने वाले समय में संस्थान में और भी बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
आईआईटी बीएचयू का पिछले कुछ सालों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड (IIT BHU Placement Record)
2024-25- 2.20 करोड़ 2023-24- 1.68 करोड़ 2022-23- 1.20 करोड़ 2021-22- 2.15 करोड़
1919 में हुई थी इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2019 में BHU ने अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, BHU भारत का पहला और एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने इस संस्थान की नींव रखी थी। बीएचयू में इंजीनियरिंग की शिक्षा 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बेंको) की स्थापना के साथ शुरू हुई। वहीं वर्ष 1968 में, बीएचयू के पूर्ववर्ती इंजीनियरिंग कॉलेजों, अर्थात बेन्को, मिनमेट और टेक्नो को प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT BHU) बनाने के लिए विलय कर दिया गया था।