scriptSuccess Story: LBSNAAमें हुई मुलाकात, संघर्ष से सफलता तक…चर्चित है इस IAS कपल की कहानी | Success Story of IAS Srushti Jayant Deshmukh and Nagarjuna Gowda | Patrika News
शिक्षा

Success Story: LBSNAAमें हुई मुलाकात, संघर्ष से सफलता तक…चर्चित है इस IAS कपल की कहानी

Success Story: सृष्टि देशमुख अफसर बनने से पहले इंजीनियर थीं और नागार्जुन डॉक्टर। दोनों काफी चर्चित IAS कपल रहे हैं। आइए, जानते हैं इनकी सक्सेस स्टोरी-

भारतFeb 06, 2025 / 05:15 pm

Shambhavi Shivani

Success Story IAS Srishti Deshmukh
Success Story: देश के कुछ IAS-IPS की लव स्टोरी काफी चर्चित है। इनमें से एक है IAS सृष्टि देशमुख और IAS नागार्जुन गौड़ा की कहानी। सोशल मीडिया पर इनकी जोड़ी काफी हिट हैं। इन दोनों की मुलाकात मसूरी स्थित LBSNAA में हुई थी, दोनों एक ही बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सृष्टि देशमुख अफसर बनने से पहले इंजीनियर थीं और नागार्जुन डॉक्टर। आइए वैलेंटाइन वीक स्पेशल (Valentine Week Special) सीरीज में जानते हैं इनकी कहानी- 

कैसे हुई पहली मुलाकात? 

आईएएस सृष्टि देशमुख और आईएएस डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा की पहली मुलाकात LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी) में हुई थी। इन दोनों ने 2 अगस्त 2021 को सगाई की और फिर साल 2022 में 24 अप्रैल को शादी कर ली। इन दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। 
यह भी पढ़ें

AI में है शानदार फ्यूचर, करियर बनाने करें ये कोर्स

सृष्टि ने यूपीएससी में किया है टॉप (IAS Srushti Deshmukh Success Story)

सृष्टि देशमुख ने वर्ष 2018 में अपने प्रथम प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर ली थी। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 5वीं हासिल की थी। इसी के साथ वे अपने बैच की महिला टॉपर भी थीं। सृष्टि ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। 
यह भी पढ़ें

इन देशों में मिलती है शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी | Teachers Salary

कौन हैं आईएएस नागार्जुन गौड़ा?

वहीं नागार्जुन की स्टोरी भी काफी मोटिवेशनल है। उनका जन्म कर्नाटक के एक छोटे से गांव में हुआ था। उन्होंने अपने गांव के स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। बचपन में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने पढ़ाई का रास्ता नहीं छोड़ा। स्कूल की पढ़ाई के बाद मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास करके उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की। एक अस्पताल में रेजिडेंट के तौर पर काम करते हुए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। काम के साथ वे रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करते थे पढ़ाई करते थे। नागार्जुन ने 2018 में 418वीं रैंक के साथ यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। 

Hindi News / Education News / Success Story: LBSNAAमें हुई मुलाकात, संघर्ष से सफलता तक…चर्चित है इस IAS कपल की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो