कब हुई थी परीक्षा? (UGC NET Exam)
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर से 27 जनवरी 2025 के बीच किया गया था। इस साल परीक्षा 284 शहरों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। कुल 6,49,490 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उपस्थिति दर 76.5 प्रतिशत रही। वहीं अब रिजल्ट जारी होने की बारी है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in परिणाम देखने के लिए महत्वपूर्ण डिटेल्स
यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं उन्हें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जमा करना होगा।
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद आप नीचे बताई गई प्रक्रिया की मदद से इसे देख सकते हैं-
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
–होम पेज पर आपको यूजीसी नेट रिजल्ट का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें
–अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज सबमिट करना होगा –इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे
परिणाम जारी होने के बाद जारी होंगे कैटेगरी वाइज कटऑफ
यूजीसी नेट परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैटेगरी वाइज अलग से कटऑफ जारी किया जाएगा। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल प्रोविजनल आंसर की जारी किया जाएगा। इस आंसर की पर की गई आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा।