scriptUP Board Exam 2025: आज से शुरू हुई 12वीं-10वीं की परीक्षा, 55 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम | UP Board Exam 2025 12th 10th exam started today 55 lakh candidates will appear for the exam security arrangements at the centers | Patrika News
शिक्षा

UP Board Exam 2025: आज से शुरू हुई 12वीं-10वीं की परीक्षा, 55 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम

UP Board Exam 2025: इस साल की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं रजिस्टर हैं, जिनमें 27,32,216 हाईस्कूल और 27,05,017 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र और 12,82,458 छात्राएं रजिस्टर हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 14,58,983 छात्र और 12,46,024 छात्राएं शामिल हैं।

लखनऊFeb 24, 2025 / 09:33 am

Anurag Animesh

UP Board Exam 2025

UP Board Exam 2025

Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, हालांकि प्रयागराज जिले में यह परीक्षा 9 मार्च को होगी। परीक्षा का आयोजन राज्य के अन्य 74 जिलों में सोमवार से शुरू हुआ है। पहले दिन की परीक्षा में, सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हाईस्कूल के हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा हो रही है। इसी समय इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली में, दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हाईस्कूल के हेल्थकेयर और इंटरमीडिएट के हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह खबर पढ़ें:- UGC NET Result December 2024: परीक्षा में फेल होने के बाद आपके पास हैं ये ऑप्शन, जान लें सभी विकल्प

UP Board Exam 2025: कानून तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई


यह परीक्षा पहली बार यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत आयोजित की जा रही है। इस अधिनियम के तहत, किसी भी साल्वर गिरोह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
यह खबर पढ़ें:- REET Exam 2025: रीट परीक्षा में भूलकर भी ना ले जाएं ये सामान वर्ना टूट जाएगा अध्यापक बनने का सपना, जान लें ड्रेस कोड

Board Exam 2025: परीक्षा में बैठ रहे इतने छात्र


इस साल की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं रजिस्टर हैं, जिनमें 27,32,216 हाईस्कूल और 27,05,017 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र और 12,82,458 छात्राएं रजिस्टर हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 14,58,983 छात्र और 12,46,024 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा, हाईस्कूल में 22 और इंटरमीडिएट में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी रजिस्टर हैं। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूमों की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है।
यह खबर पढ़ें:- B.Ed: एक वर्षीय बीएड डिग्री प्रोग्राम फिर से शुरू, पीजी के बाद एक साल का होगा बीएड, केंद्र सरकार की मंजूरी

Hindi News / Education News / UP Board Exam 2025: आज से शुरू हुई 12वीं-10वीं की परीक्षा, 55 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो