scriptबीडीओ कार्यालय: 500 की गड्डी लिए बैठा व्यक्ति हो रहा नाराज, बोला- 70 की बात मिले 40, जानें पूरा मामला | BDO office video taking bribe goes viral, Know matter | Patrika News
फर्रुखाबाद

बीडीओ कार्यालय: 500 की गड्डी लिए बैठा व्यक्ति हो रहा नाराज, बोला- 70 की बात मिले 40, जानें पूरा मामला

BDO office video taking bribe goes viral फर्रुखाबाद में खंड विकास अधिकारी कार्यालय कायमगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति 500 की गड्डी हाथ में पकड़े बैठा है और नाराजगी व्यक्त कर रहा है। पुलिस ने बताया कि संबंधित विभाग को जानकारी दे दी गई है। जांच की जा रही है।

फर्रुखाबादFeb 11, 2025 / 08:41 pm

Narendra Awasthi

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
BDO office video taking bribe goes viral फर्रुखाबाद के खंड विकास अधिकारी कार्यालय कायमगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है।‌ जिसमें कुर्सी में बैठा एक व्यक्ति 500 के नोटों की गड्डी पकड़े हैं। वीडियो में आवाज आ रही है कि‌ 70 हजार रुपए की बात हुई है और 40 हजार रुपए मिल रहे हैं। इस बीच मोबाइल से भी किसी से बातचीत होती है।‌ राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिखाए गए शख्स को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बताया गया है।‌ इस संबंध में फर्रुखाबाद पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार की कोई शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो की जांच की जा रही है।‌ मामला फर्रुखाबाद के खंड विकास अधिकारी कार्यालय कायमगंज का है। ‌
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/kanpur-news/kanpur-dm-work-which-not-done-in-7-years-done-in-10-minutes-19383868" target="_blank" rel="noopener">“डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

href="https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&opi=89978449&url=https://www.patrika.com/uttar-pradesh-news&ved=2ahUKEwi4gNfA7cyIAxVcUvUHHWC_C8IQFnoECCcQAQ&usg=AOvVaw3si9FTsNRydMqu_MUj2DI2" target="_blank" rel="noopener">उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के कायमगंज ब्लॉक कार्यालय का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति हाथ में 500 की गड्डी पकड़े है। वीडियो में हो रही बातचीत कुछ इस प्रकार हो रही है-
50 हजार लाए हैं, नहीं 40 हजार हैं। सामने दिखने वाले व्यक्ति ने कहा कि 70 हजार रुपए की बातचीत हुई थी। इस पर आवाज आती है कि 70 मिल जाएंगे। वीडियो में दिख रहे हैं। सामने बैठे व्यक्ति ने फोन पर किसी को बताया कि 40 हजार रुपए मिले हैं। बाकी पैसे दिवाली के बाद देने की बात होती है। वायरल वीडियो से इस बात की भी जानकारी सामने आती है कि दिवाली के पहले का वीडियो है।

क्या कहती है फर्रुखाबाद पुलिस?

वायरल वीडियो के संबंध में फतेहगढ़ पुलिस ने बताया कि स्थानीय थाना में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। संबंधित विभाग को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Farrukhabad / बीडीओ कार्यालय: 500 की गड्डी लिए बैठा व्यक्ति हो रहा नाराज, बोला- 70 की बात मिले 40, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो