scriptमहाकुंभ 2025: मुकेश अंबानी परिवार संग प्रयागराज पहुंचे, संगम में लगाई आस्था की डुबकी | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ 2025: मुकेश अंबानी परिवार संग प्रयागराज पहुंचे, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे और संगम स्‍नान किया। इसके बाद वह निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रयागराजFeb 11, 2025 / 06:04 pm

Aman Pandey

महाकुंभ 2025, महाकुंभ न्यूज़, मुकेश अंबानी महाकुंभ, महाकुंभ पहुंचा अंबानी परिवार, यूपी न्यूज़, प्रयागराज न्यूज़, मुकेश अंबानी प्रयागराज, Maha Kumbh 2025, Maha Kumbh News, Mukesh Ambani Maha Kumbh, Ambani family reached Maha Kumbh, UP News, Prayagraj News, Mukesh Ambani Prayagraj
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरपर्सन मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र तक पहुंचे और फिर कार से आगे तक गए। उन्होंने परिवार सहित पवित्र डुबकी लगाई। मुकेश की दोनों बहनों के साथ ही परिवार के सदस्यों ने पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान मेला में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

नाविकों और सफाईकर्मियों को गिफ्ट भी देंगे

स्वामी कैलाशानंद के मुताबिक, उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से भंडारा संचालित हो रहा है। मुकेश अंबानी भी श्रद्धालुओं को भोजन परोसेंगे। साथ ही नाविकों और सफाईकर्मियों को गिफ्ट भी देंगे। यहां साधु-संतों के साथ कुछ समय रहने के बाद वह वापस लौट जाएंगे।

प्रयागराज में जाम जैसे हालात

वहीं, संगम में आज भी जबरदस्त भीड़ है। शहर में जाम जैसे हालात हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा सड़क पर उतर गए हैं। 13 जनवरी से अब तक 45.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025: मुकेश अंबानी परिवार संग प्रयागराज पहुंचे, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

ट्रेंडिंग वीडियो