scriptValentine Week 2025: सज-धज के होना है पार्टनर के लिए तैयार तो पहनें इन एक्ट्रेसेस की तरह प्रिंटेड ड्रेस | Fashion Tips Actresses Printed Dress Take Ideas For Valentine Week 2025 | Patrika News
फैशन

Valentine Week 2025: सज-धज के होना है पार्टनर के लिए तैयार तो पहनें इन एक्ट्रेसेस की तरह प्रिंटेड ड्रेस

Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक पर अगर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसेस की तरह प्रिंटेड ड्रेसेस को ट्राई कर सकती हैं।

भारतFeb 04, 2025 / 12:23 pm

Nisha Bharti

Valentine Week 2025

Valentine Week 2025

Valentine Week 2025: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला हैं। इस खास दिन पर हर लड़कियां अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं। इस दिन हर किसी के मन में यह सवाल आता है कि इस खास मौके पर क्या पहना जाए। अगर आप भी इस कन्फूजन में हैं तो इस बार एक्ट्रेसेस के प्रिंटेड ड्रेस को अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं। आइये जानते हैं इन एक्ट्रेस के खूबसूरत ड्रेस के बारे में जिसे पेयर कर आप वैलेंटाइन के दिन बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

श्वेता तिवारी का फ्लोरल प्रिंट मिडी लुक

Shweta Tiwari Off-Shoulder Floral Print Midi Look
Shweta Tiwari Off-Shoulder Floral Print Midi Look
श्वेता तिवारी का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है। अगर आप ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो उनके फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको क्लासी लुक देने के साथ ही बहुत आरामदायक भी होगी। हल्के रंगों और खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट की यह मिडी ड्रेस किसी भी डेट नाइट या डिनर पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस लुक को आप वेज हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: कीर्ति सुरेश जैसा दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो पहनें ये साड़ियां, सब कहेंगे दुल्हन वही जो पिया मन भाए

दिव्यांका त्रिपाठी का प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस लुक

Divyanka Tripathi Printed Short Dress Look
Divyanka Tripathi Printed Short Dress Look
अगर आप फन और चीक लुक चाहती हैं तो दिव्यांका त्रिपाठी की तरह प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। उनकी यह ड्रेस यूथफुल और स्टाइलिश लुक देती है, जिसे कैरी करना भी बेहद आसान है। इस लुक को आप स्नीकर्स या हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ ही सटल मेकअप और ओपन हेयर आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। यह ड्रेस डे आउटिंग या कैजुअल डेट के लिए बेहतरीन चॉइस होगी।
यह भी पढ़ें:  7 फरवरी से शुरू होंगे मोहब्बत के 7 दिन, जानें कौन से दिन क्या हैं?

गौहर खान की लॉन्ग मैक्सी ड्रेस

Gauhar Khan Long Maxi Dress
Gauhar Khan Long Maxi Dress
अगर आप थोड़ा ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो गौहर खान की लॉन्ग मैक्सी ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यह ड्रेस न सिर्फ आपको एलिगेंट लुक देगी बल्कि इसे कैरी करना भी बेहद आसान होगा। अगर आप लॉन्ग ड्रेसेस की फैन हैं तो यह स्टाइल आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे हाई हील्स और मैचिंग क्लच के साथ स्टाइल कर सकती हैं और आप वैलेंटाइन पार्टी में सबसे अलग नजर आ सकती हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Valentine Week 2025: सज-धज के होना है पार्टनर के लिए तैयार तो पहनें इन एक्ट्रेसेस की तरह प्रिंटेड ड्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो