scriptValentine Week 2025: कीर्ति सुरेश जैसा दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो पहनें ये साड़ियां, सब कहेंगे दुल्हन वही जो पिया मन भाए | Valentine Week 2025 Fashion Keerthy Suresh Saree Design For Newly Wedding Women | Patrika News
फैशन

Valentine Week 2025: कीर्ति सुरेश जैसा दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो पहनें ये साड़ियां, सब कहेंगे दुल्हन वही जो पिया मन भाए

Valentine Week 2025: इस वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए अगर आप साड़ी की तालाश में हैं तो आप कीर्ति सुरेश से इंस्प्रेशन ले सकती हैं।

भारतFeb 02, 2025 / 02:36 pm

Nisha Bharti

Valentine Week 2025

Valentine Week 2025

Valentine Week 2025: फरवरी का महीना हर किसी के लिए खास होता हैं। वैलेंटाइन वीक उन कपल्स के लिए बेहद खास होता है जिनकी हाल ही में शादी हुई हो। लड़कियां शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन वीक पर बेहद एक्साइटेड रहती हैं। नई दुल्हन इस वीक को और भी रोमांटिक बनाना चाहती हैं। अगर आपका भी शादी के बाद पहला वैलेंटाइन है और पहनने के लिए खूबसूरत साड़ी की तालाश में हैं तो कीर्ति सुरेश (keerthy suresh) से इंप्रेसन ले सकते हैं।

सिल्वर कलर साड़ी

Silver color saree
Silver color saree
इस वैलेंटाइन वीक में अगर आप अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं तो आप कीर्ति सुरेश की तरह सिल्वर ग्लिटर साड़ी को कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी आपको एक बेहद स्टाइलिश और शानदार लुक देगी। इस साड़ी के साथ आप अपने बालों को खुला और ग्लैम मेकअप के साथ पूरे लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। ये सिल्वर कलर साड़ी डेट नाइट के लिए एकदम परफेक्ट होगा।

रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी

Royal Blue Banarasi Saree
अगर आप वैलेंटाइन वीक में पारंपरिक लुक चाहती हैं तो कीर्ति सुरेश की रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी से कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ नेकपीस और स्टड इयररिंग्स पहनकर आप अपनी सूरत को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ चाहे तो गजरा भी लगा सकती है, जो आपको एकदम क्लासिक और एलीगेंट बना देगा।
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर साड़ी

Embroidered Border Saree
Embroidered Border Saree
वैलेंटाइन वीक के लिए कीर्ति सुरेश का रानी पिंक रंग की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी का लुक भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत कढ़ाई और साथ में हाफ स्लीव ब्लाउज आपको अट्रैक्टिव और परफेक्ट लुक देगा। आप इस साड़ी को हल्के मेकअप और ज्वेलर्स के साथ वियर कर सकती हैं। इससे वैलेंटाइन डे के दिन आपके लुक में चार चांद लग जायेगा।
यह भी पढ़ें: जानिए इस साल के सबसे फेमस साड़ी ट्रेंड्स, जो बने हर महिला की पसंद

नेट साड़ी

Net Saree
Net Saree
इस वैलेंटाइन वीक अगर आपका प्लान पार्टनर के साथ घूमने जाने का है तो कीर्ति सुरेश की तरह टीकी-सितारे के जरी वर्क वाली नेट साड़ी चुन सकती हैं। इस साड़ी के साथ मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पेयर करें, जिससे आपको एक सुंदर कंट्रास्ट लुक मिलेगा। यह लुक न सिर्फ आकर्षक होगा, बल्कि आपके वैलेंटाइन वीक को और भी खास बना देगा।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Valentine Week 2025: कीर्ति सुरेश जैसा दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो पहनें ये साड़ियां, सब कहेंगे दुल्हन वही जो पिया मन भाए

ट्रेंडिंग वीडियो