1. रिब्ड बॉडीकॉन मिडी ड्रेस
अगर आप कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस चाहती हैं तो रिब्ड मिडी ड्रेस (Ribbed Bodycon Dress) बेस्ट रहेगी। इसकी फिटिंग आपको शार्प और क्लासी लुक देती है। वहीं निट फैब्रिक इस ड्रेस को बेहद कम्फर्टेबले बनाता है। इसे आप न्यूड या पेस्टल शेड्स में चुन सकती हैं और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं। ब्लॉक हील्स या स्टाइलिश बूट्स के साथ यह लुक और भी शानदार लगेगा। 2. ऑफ-शोल्डर फुल स्लीव्स बॉडीकॉन मिडी ड्रेस
ऑफ-शोल्डर फुल स्लीव्स बॉडीकॉन मिडी ड्रेस
(Off Shoulder Bodycon Dress) हर फंक्शन में लिए बेस्ट माना जाता हैं। यह आपको एलिगेंट और सॉफिस्टिकेटेड लुक देती है। जो वैलेंटाइन डेट के लिए एकदम परफेक्ट है। इस ड्रेस में आप ब्लैक, रेड या मरून जैसे डीप कलर्स वेयर कर सकती हैं। आप इसे स्टेटमेंट इयररिंग्स और स्ट्रैपी हील्स के साथ स्टाइल कर अपने डेट पर चार चांद लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
सरस्वती पूजा के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें ये प्रिंटेड सूट 3. स्लिट डिजाइन बॉडीकॉन मिडी ड्रेस
ये बॉडीकॉन मिडी ड्रेस
(Maxi Slit Design Bodycon Midi Dress) उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं जो थोड़ा बोल्ड और ट्रेंडी लुक चाहती हैं। यह ड्रेस आपके ओवरऑल लुक को सेक्सी टच देती है और साथ ही कंफर्टेबल भी रहती है। इस ड्रेस में आप रेड, वाइन या डीप ब्लू कलर पेयर कर बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। इसे आप क्लासिक स्टिलेटोज और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ 4. हाई नेक फुल स्लीव्स बॉडीकॉन मिडी ड्रेस
अगर आपको सोबर और क्लासी लुक पसंद है तो हाई नेक फुल स्लीव्स मिडी ड्रेस
(High Neck Full Sleeve Bodycon Midi Dress) एक परफेक्ट चॉइस है। यह ड्रेस आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ विंटर डेट नाइट के लिए वॉर्म भी रखेगी। इस ड्रेस में आप न्यूड, ग्रे या मोनोक्रोम कलर्स ट्राई कर सकती हैं। इसे आप पंप हील्स और स्लिंग बैग के साथ पेयर कर सकती हैं।