scriptअपने फूडी पार्टनर को इस Valentine Day जयपुर की इन डिशेज को जरूर खिलाएं, पेट भरेगा, प्यार भी बढ़ेगा | Valentine Week 2025 Express Love With Jaipur Famous Dishes With Your Foodie Partner In Valentine Day in Jaipur | Patrika News
फूड

अपने फूडी पार्टनर को इस Valentine Day जयपुर की इन डिशेज को जरूर खिलाएं, पेट भरेगा, प्यार भी बढ़ेगा

Valentine Day in Jaipur: इस वैलेंटाइन डे पर प्यार के साथ स्वाद का तड़का जरूर लगाएं। अगर आपका पार्टनर फूडी है तो इस बार उसे जयपुर की मशहूर डिशेज खिलाकर सरप्राइज कीजिए।

भारतFeb 12, 2025 / 05:48 pm

Nisha Bharti

Valentine Day in Jaipur

Valentine Day in Jaipur

Valentine Day in Jaipur: वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट और डेट प्लानिंग के साथ-साथ पेट पूजा करना भी जरूरी होता है। अगर आपका पार्टनर फूडी है तो उसे जयपुर की टेस्टी डिशेज खिलाकर खुश करना आसान है। यहां की दाल बाटी चूरमा से लेकर घेवर तक हर बाइट में स्वाद और प्यार दोनों छुपे होते हैं। तो इस बार वैलेंटाइन डे के खास मौके पर आप रोमांस में थोड़ा मसाला और मिठास मिला सकते है। आइए जानते हैं, जयपुर के इन लाजवाब जायकों के बारे में जिसे खाकर आप और आपके पार्टनर का Valentine Day बेहद यादगार बना रह सकता हैं।

दाल बाटी चूरमा

Dal Bati Churma
Dal Bati Churma
राजस्थान की शान माने जाने वाली दाल बाटी चूरमा (Dal Bati Churma) एक बेहतरीन डिश है। इसे घी में डूबी हुई बाटी, मसालेदार तुअर-मूंग दाल और मीठे चूरमे के साथ परोसा जाता है। यह सिर्फ पेट ही नहीं, दिल को भी तृप्त कर देती है। अगर आप अपने पार्टनर को असली राजस्थानी स्वाद का मजा देना चाहते हैं तो यह जरूर ट्राई करें।

समोसा

Samosa
Samosa
अगर आपका पार्टनर स्नैक्स और स्ट्रीट फूड का शौकीन है तो जयपुर के मसालेदार आलू भरे समोसे (Samosa) एक बढ़िया ऑप्शन हैं। खासतौर पर प्याज के समोसे और मावा समोसे का स्वाद ऐसा होता है, जिसे चखने के बाद कोई भूल नहीं सकता। इन पर लगी खट्टी-मीठी चटनी Valentine Day की मिठास को और बढ़ा देगी।
यह भी पढ़ें: Hug Day Quotes: अपनी बांहों में बिखर जाने दो… ऐसे प्यारे मैसेज और कोट्स से अपने पार्टनर को बोलें ”हैप्पी-हग डे”

कचौरी

Kachori
Kachori
जयपुर की कचौरी (Kachori) दुनियाभर में मशहूर है। खासतौर पर प्याज की कचौरी और दाल की कचौरी का स्वाद हर किसी को पसंद आता है। गरमागरम कचौरी और चटनी का मेल ऐसा है, जो हर फूडी का दिल जीत सकता है।

घेवर

Ghevar
Ghevar
अगर आपका पार्टनर मीठा पसंद करता है तो जयपुर का घेवर (Ghevar) जरूर खिलाएं। यह पारंपरिक मिठाई देसी घी, मैदा और चाशनी से तैयार की जाती है। ऊपर से मलाई और ड्राय फ्रूट्स की टॉपिंग इसे और भी लाजवाब बना देती है। प्यार में मिठास घोलने के लिए यह परफेक्ट डिश है।
यह भी पढ़ें: Valentine Week Full List 2025: 7 फरवरी से शुरू होंगे मोहब्बत के 7 दिन, जानें कौन से दिन क्या हैं?

मावा कचौरी

Mawa Kachori
Mawa Kachori
अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास खिलाना चाहते हैं तो मावा कचौरी (Mawa Kachori) एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसमें मावा, ड्राय फ्रूट्स और मीठी चाशनी का परफेक्ट बैलेंस होता है। यह जयपुर की खास मिठाई है, जो मीठे के शौकीनों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।

Hindi News / Lifestyle News / Food / अपने फूडी पार्टनर को इस Valentine Day जयपुर की इन डिशेज को जरूर खिलाएं, पेट भरेगा, प्यार भी बढ़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो