scriptCG Election 2025: गरियाबंद में दोपहर 2 बजे तक 57% पड़े वोट, तो यहां किए गए 81 फीसदी मतदान, देखें | CG Election 2025: 57 percent voting in Gariaband and 81 percent voting in Devbhog | Patrika News
गरियाबंद

CG Election 2025: गरियाबंद में दोपहर 2 बजे तक 57% पड़े वोट, तो यहां किए गए 81 फीसदी मतदान, देखें

CG Election 2025: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। गरियाबंद में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।​ जिले में अब तक 81 प्रतिशत मतदान किए गए।

गरियाबंदFeb 11, 2025 / 03:49 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: गरियाबंद में दोपहर 2 बजे तक 57% पड़े वोट, तो यहां किए गए 81 फीसदी मतदान, देखें
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 नगर निगमों के महापौर और पार्षद चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मतगणना 15 फरवरी को होगी।

CG Election 2025: गरियाबंद में 57 प्रतिशत वोट पड़े, देवभोग में सबसे ज्यादा 81%

नगरीय निकायों में नई सरकार बनाने के लिए गरियाबंद जिले में मतदान जारी है। जिले में सबसे कम वोट गरियाबंद शहर में ही पड़े हैं। दोपहर 2 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, नगर पालिका गरियाबंद के 15 वार्डो में 57.26 प्रतिशत वोट ही पड़े थे। 5 अन्य नगरीय निकायों में अभी देवभोग सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने भी मतदान किया।
CG Election 2025

प्रत्याशी अभी भी लोगों से मांग रहे समर्थन

CG Election 2025: जिले में सर्वाधिक 81.44 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसी तरह अन्य नगर पंचायतों में कोपरा में 76.17%, छुरा में 63.71%, राजिम में 59.66% और फिंगेश्वर में 59.39% वोटिंग हुई है। चुनावी माहौल की बात करें तो लोगों मेंं मतदान को लेकर खासा उत्साह है। प्रत्याशी अभी भी लोगों से समर्थन मांगकर ग्राउंड मजबूत करते नजर आ रहे हैं।

आम से लेकर खास वोटिंग, तस्वीरों में देखिए…

गरियाबंद में भाजपा से पालिका अध्यक्ष के दावेदार रिखीराम यादव ने वार्ड 11 में मतदान किया।

CG Election 2025
गरियाबंद में कॉन्ग्रेस से पालिका अध्यक्ष के दावेदार गेंदलाल सिन्हा ने वार्ड 13 में परिवार के साथ दिया वोट
CG Election 2025
74 साल के दयानिधि तिवारी अपनी 68 वर्षीय पत्नी श्यामकली तिवारी के साथ मतदान करने पहुंचे।

CG Election 2025

Hindi News / Gariaband / CG Election 2025: गरियाबंद में दोपहर 2 बजे तक 57% पड़े वोट, तो यहां किए गए 81 फीसदी मतदान, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो