Naxal News: घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले नक्सली
5 मार्च की सुबह ठोठाझरिया (सिहावा) धमतरी मंदागीरी पहाड़ी के पास नक्सलियों की उपस्थिति पाई गई। इस दौरान सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देखकर
नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। यहां एरिया सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य समेत अन्य समाग्री मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पुलिस द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नजदीकी थाना, चौकी, कैंप पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
गरियाबंद पुलिस की अपील– हिंसा छोड़ें
Naxal News: पुलिस ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें रोजगार, स्वास्थ्य, आवास और सुरक्षा की सुविधाएं शामिल हैं। आत्मसमर्पण के लिए नजदीकी थाना, चौकी या 94792-27805 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।