scriptCG Panchayat Chunav 2025: गांव में सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह, हल्दी रस्म के बीच युवक ने डाला वोट… | CG Panchayat Chunav 2025: A young man casts his vote during the haldi ceremony | Patrika News
गरियाबंद

CG Panchayat Chunav 2025: गांव में सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह, हल्दी रस्म के बीच युवक ने डाला वोट…

CG Panchayat Chunav 2025: गांव में सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। वोटिंग के दौरान एक युवक अपने हल्दी रस्म के बीच वोट डालकर लोकतांत्रिक कर्तव्य को निभाया।

गरियाबंदFeb 17, 2025 / 10:41 am

Laxmi Vishwakarma

CG Panchayat Chunav 2025: गांव में सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह, हल्दी रस्म के बीच युवक ने डाला वोट...
CG Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहे हैं। बैलेट पेपर से वोटिंग की जा रही है। सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर ब्लॉक के मतदान केंद्रों में सुबह कतार लगी है। वहीं कांकेर में 15 मिनट लेट से वोटिंग शुरू होने से मतदाता नाराज दिखे।
वहीं दूसरी ओर लोगों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि गरियाबंद मैनपुर के ग्राम पंचायत भैंसमुड़ी के सोबनाथ ने शुभविवाह के अवसर के दौरान भी अपने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने को लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें

सरपंच-पंच चुनने रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, अंबिकापुर और ​सुकमा में मतदान जारी, पोलिंग बूथ में लगी लंबी लाइन

प्रथम चरण के अंतर्गत आज 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां कल ही पूरी कर ली गई थी। मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
CG Panchayat Chunav 2025: वहीं बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं बाकी जगह दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग का समय खत्म होने के बाद उसी दिन ही मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। सेंसेटिव इलाकों में या विवाद की स्थिति में अगले दिन ब्लॉक में काउंटिंग होगी।

Hindi News / Gariaband / CG Panchayat Chunav 2025: गांव में सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह, हल्दी रस्म के बीच युवक ने डाला वोट…

ट्रेंडिंग वीडियो