Rajim Kumbh Mela 2025: दमक रहा लक्ष्मण झूला…
बता दें कि राजिम में साज-सतावट के बीच कुंभ कल्प का वैभव दमक रहा है। यहां त्रिवेणी संगम
त्रिवेणी संगम पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहे साइबेरियन पक्षी के घाट पर लक्ष्मण झूला है। मेले के मद्देनजर इसमें सफेद एलईडी लाइट की रोशनी की गई है। दुधिया रोशनी से नहाए इस लक्ष्मण झूले को गंगा आरती घाट से देखने पर खूबसूरत नजारा पेश आता है। 33 करोड़ का यह झूला 3 साल पहले ही तैयार किया गया है।
आरती के बाद भी लोग काफी देर तक घाट पर रुककर इस नजारे का आनंद लेते देखे जा रहे हैं। उधर, चौबेबांधा के करीब 58 एकड़ के खुले मैदान में मेला सजा है। इसे भी पंचकोसी थीम पर सजाया गया है, जो भक्तों का खासा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। श्री राजीव लोचन और कुलेश्वर
महादेव मंदिर के साथ त्रिवेणी संगम पर सुबह भीड़ दिखी, लेकिन समय के साथ यह छंटने लगी। जबकि, पिछले सालों में दिन चढ़ने के साथ भक्तों की भीड़ भी बढ़ती जाती थी।