scriptGold Scam: सस्ते सोने का लालच देकर की 40 लाख की ठगी, दो आरोपी दबोचे, मास्टरमाइंड लापता | Patrika News
गाज़ियाबाद

Gold Scam: सस्ते सोने का लालच देकर की 40 लाख की ठगी, दो आरोपी दबोचे, मास्टरमाइंड लापता

सस्ते सोने के चक्कर में गाजियाबाद के विजयनगर का सराफ कारोबारी 30 लाख की ठगी का शिकार हो गया। शातिर बदमाशों ने सराफा कारोबारी का विश्वास जीत कर 40 लाख का नकली सोना थमाया और 20 लाख नकद और 10 लाख की ज्वैलरी ले ली। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया वहीं मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।

गाज़ियाबादMar 26, 2025 / 06:22 pm

ओम शर्मा

ghaziabad latest news
Gold Scam: विजयनगर पुलिस ने सराफा कारोबारी से नकली सोने के बदले 30 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 लाख रूपये नकद और ठगी गई ज्वैलरी भी बरामद की है।

कैसे की नकली सोने से ठगी?

एसीपी रितेष त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित सराफ का तीनों शातिरों में से एक पहचान वाला था। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए थे उसी के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी जो मास्टर माइंड है वो फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

सपा सांसद Ramji Lal Suman के बेटे का बड़ा आरोप, रणजीत सुमन ने कहा हमले की सूचना के बावजूद प्रशासन नाकाम

एसीपी रितेष त्रिपाठी के अनुसार पुराना विजयनगर की मवई रोड स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक मनोज कुमार वर्मा के शोरूम पर 21 मार्च को तीन युवक पहुंचे। इनमें से एक का नाम सुरेश था और उसके दोनों साथियों के नाम की उन्हें जानकारी नहीं थी। सुरेश ने उन्हें 450 ग्राम सोना सस्ती दरों पर बेचने की बात कही। मनोज वर्मा ने सोना लेकर रख लिया।

20 लाख रुपये में 450 ग्राम सोना

आरोपी सुरेश कुमार ने सराफ से पूर्व में आर्डर किए गए जेवर देने की बात कही। सराफ ने 99 ग्राम सोने और 939 ग्राम चांदी के जेवर जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है शातिरों को थमा दिए। बताया कि 450 ग्राम सोने की एवज में तीनों शातिरों को उन्होंने 20 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद तीनों शातिर शोरूम से चले गए। बाद में सराफ ने खरीदे गए सोने की जांच की तो वह नकली निकला।

Hindi News / Ghaziabad / Gold Scam: सस्ते सोने का लालच देकर की 40 लाख की ठगी, दो आरोपी दबोचे, मास्टरमाइंड लापता

ट्रेंडिंग वीडियो