विधायक ने लगाए ये आरोप
इतना ही नहीं, विधायक का कहना है कि अब उन अधिकारियों की जाति उजागर कर इलाके में जातीय तनाव फैलाने का काम हो रहा है। विभिन्न संगठनों पर दबाव डालकर उनके खिलाफ बयान जारी करवाए जा रहे हैं। अधिकारी कह रहे हैं कि जिस जाति का अधिकारी है, उसकी जाति के विधायक के खिलाफ पंचायत करो!
‘माहौल खराब करने की साजिश’
नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में आरोप लगाया कि कमिश्नर और एसीपी मेरे विरोधियों को फोन करवा रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि मेरे खिलाफ टिप्पणी करो, वरना जेल भेज दिया जाएगा। कुछ अपराधियों से सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करवाई जा रही हैं। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि मौलवियों से कहा गया कि यह विधायक मुसलमानों का दुश्मन है, इसके खिलाफ बोल दो, उन्होंने भी मना कर दिया! यह माहौल खराब करने की साजिश है। विधायक ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत एसीपी अंकुर विहार ने अनुशासनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। वे खुद व्हाट्सऐप ग्रुपों पर उनके खिलाफ वीडियो और संदेश भेज रहे हैं। विधायक का कहना है कि यह सब उनके उच्च अधिकारियों के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। विधायक का आरोप है कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की भी साजिश रची जा रही है।